करीब 20 एपिसोड वाली है ये वेब सीरीज
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली
Chhatrasal web series: आशुतोष राणा की नई वेब सीरीज छत्रसाल रिलीज हो चुकी है। यह किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म में नहीं बल्कि रिलायंस एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर ही स्ट्रीम की गई है। इस सीरीज में कुल 20 एपिसोड हैं। सीरीज में छत्रसाल के इतिहास घटनाओं को दिखाया गया है। वो छत्रसाल जो कभी मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके।
क्या होगी सीरीज की कहानी
छत्रसाल एक बेहतरीन वेब सीरीज होने वाली है। छत्रसाल वेब सीरीज औरंगजेब के शासनकाल की कहानी बयान करती है। 1658 में औरंगजेब दिल्ली की सत्ता पर काबिज था और आसपास की कई रियासतों को जीतकर वो अपनी रियासत में मिला चुका था। लेकिन बुंदेलखंड का राजा छत्रसाल सबसे अलग था वो औरंगजेब को हराकर लोगों को इसके आतंक से मुक्त करना चाहता था।
उस समय औरंगजेब से टकराने की हिम्मत किसी राजा में नहीं थी। लेकिन राजा छत्रसाल ने इस चुनौती को स्वीकार किया और औरंगजेब को टक्कर देने की ठान ली। क्या छत्रसाल औरंगजेब के आगे टिक पाया? त का सेहरा दोनों में से किसके सिर सजेगा?
ये है सीरीज की स्टारकॉस्ट
आशुतोष राणा और नीना गुप्ता के अलावा इसमें जितिन गुलाटी, वैभवी शांडिल्य, मनीष वाधवा, मनमोहन तिवारी, रुद्र सोनी मुख्य किरदार में नजर आए। छत्रसाल को बुधवार शाम 3 बजे रिलायंस एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। हालांकि इसके पहले भी छत्रसाल नामक सीरीज को एमक्स प्लेयर में रिलीज किया जा चुका है।