मुंबई पुलिस कर रही है मामले की जांच, अब तक चार गिरफ्तार

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

baba siddique news: शनिवार की रात बांद्रा सहित पूरे मुंबई में दहशत का माहौल रहा। जहां से तीन बार बिधायक रहे NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या से न सिर्फ राजनीतिक लोग सदमें में है बल्कि उनकी हत्या से पूरा बॉलीवुड भी सदमे में हैं। बॉलीवुड के कई दिग्गज जैसे सलमान खान, शाहरुख खान बाबा सिद्दीकी के करीबी थे। गोली लगने के बाद लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोलियों की दहशत से पूरा मुंबई कांप गया था। ऐसी ही एक घटना को पर्दे में भी दिखाया गया था। जिसमें मुंबई में राज करने के लिए एक पूरा परिवार खेल खेलता है और इतना ही नहीं बहन ही अपने भाई पर गोलियों की बौछार करवा देती है। आइए आपको बताते हैं इस सीरीज के बारे में…

कौन सी है वो सीरीज

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ वेब सीरीज ऐसी ही एक क्राइम-सस्पेंस, थ्रिलर सीरीज है। जिसकी रेटिंग भी कमाल की है। साल 2019 में इसका पहला सीजन आया था जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉंस मिला था। अब तक ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं।

क्या है ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ सीरीज की कहानी?

‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ की कहानी राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। जिसमें दिखाया जाता है कि महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री पर अचानक से गोलियां बरसा दी जाती हैं। जिसके बाद सीएम कोमा में चले जाते हैं और फिर शुरू होती है मुंबई में राज्य करने की सियासत है। सत्ता के लिए बहन और भाई में लड़ाई शुरू हो जाती है। यही नहीं बहन भाई को मरवा देती है।

अब तक आ चुके हैं तीन सीजन

‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ के पहले सीजन में भाई-बहन की दुश्मनी को दिखाया गया है। पिता की विरासत को पाने के लिए दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। दूसरे सीजन में पिता और बेटी के बीच हो रही सत्ता की लड़ाई को दिखाया गया है। वहीं, तीसरे सीजन में वो दोनों हाथ मिलाकर मुंबई पर राज करने की ठान लेते हैं।

ये है सीरीज की स्टारकॉस्ट

सिटी ऑफ ड्रीम्स में सचिन पिलगांवकर, एजाज खान, प्रिया बापट, सुशांत सिंह, अतुल कुलकर्णी सहित कई सितारों ने काम किया है। इसे  IMDB में 10 में से 7.7 रेटिंग मिली है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here