मिर्जापुर सीजन 4 को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त क्रेज

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Mirzapur season 4: मिर्जापुर 3 को आए हुए काफी दिन हो गए अब तो इसका बोनस एपिसोड भी आने वाला है। गुड्डू भैया ने इसी अगस्त माह के शुरूआत में बताया था कि इसका बोनस एपिसोड इसी माह में आएगा। अगर आप भी मिर्जापुर सीरीज के दिवाने हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं बेहद अहम जानकारी।

कई लोगों को मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार खूब पसंद आया था। यही कारण है कि तीसरे सीजन में जब लोगों ने मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा को नहीं देखा तो मिर्जापुर के पिछले दोनों सीजन के मुकाबले इस तीसरे सीजन की लोकप्रियता भी कम हुई। फिर मेकर्स को इसके बोनस एपिसोड का एलान करना पड़ा। आपने दिव्येंदु को मुन्ना भैया के किरदार में देखा है लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि मुन्ना भैया के किरदार का ऑफर पहले किसी और को मिला था।

इस एक्टर को करना था मुन्ना भैया का रोल

दिव्येंदु शर्मा से पहले ये रोल जामताड़ा और तिकड़म फेम एक्टर अमिल सियाल को ऑफर किया गया था। जी हां वही एसपी राम शरण मौर्या को। इसकी जानकारी देते हुए अमित ने बताया कि मिर्जापुर में मुन्ना का किरदार मुझे ऑफर हुआ था लेकिन पंकज का बेटा मैं तो लगता नहीं। यही कारण है कि फिर अमित को मिर्जापुर का केस हैंडल करने वाले एसपी राम शरण मौर्या का किरदार निभाना पड़ा। जिसके बारे में जानकारी देते हुए अमित कहते हैं कि वो एक क्लासिक कैरेक्टर था जिससे मैं खुश हूं। बता दें दिव्येंदु शर्मा और अमित सियाल दोनों अच्छे दोस्त हैं।

कब आएगा ये बोनस एपिसोड

बोनस एपिसोड के बारे में बताते हुए गुड्डू भैया ने कहा था कि ये बोनस एपिसोड इसी महीने आ रहा है। ज्यादातर शो वीकेंड के एक दिन पहले यानी शुक्रवार को स्ट्रीम किए जाते हैं ताकि लोग वीकेंड में उसका लुफ्त उठा सकें। इस अगस्त महीने में 30 को शुक्रवार है यानी हो सकता है मेकर्स इसी शुक्रवार रात इस बोनस एपिसोड को रिलीज करें। हालांकि इसके रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें-

‘Mirzapur Season 4’ में कैसे होगी ‘मुन्ना भइया’ की एंट्री?

Mirzapur Season 4: मिर्जापुर के चौथे सीजन में इन किरदारों की होगी छुट्टी  

Mirzapur 4 Release Date: सीजन 4 के साथ खत्म होगा मिर्जापुर?

Mirzapur 3: बीना भाभी नही मिर्जापुर 3 में इस महिला की खूब हो रही चर्चा

Mirzapur season 3: मिर्जापुर 3 की कमजोर कड़ी को छिपाते हैं

Mirzapur Season 4: मिर्जापुर 3 के बाद आएगा चौथा सीजन या नहीं…

मिर्जापुर के कलाकारों ने कमाया भर – भर के पैसा

Mirzapur Season 3 Review: कैसा है मिर्जापुर का सीजन 3?

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here