अरमान मलिक की भी खूब हो रही है चर्चा
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg Boss OTT 3: ओटीटी शो बिग बॉस 3 शुरुआत में थोड़ा बोरिंग जरूर लगा था लेकिन एक हफ्ते के बाद शो ने अपनी लय पकड़ ली है। इस पर भर भर के ड्रामा और कंट्रोवर्सी देखने को मिल रही है। शो में अगर किसी कंटेस्टेंट ने सुर्खियां बटोरी हैं तो वो हैं यूट्यूबर अरमान मलिक। अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका के साथ प्लेटफॉर्म पर आए और तभी से ये चर्चा का विषय बन गए। हालांकि अब पायल को शो से निकाल दिया गया है। नीरज और पायल मलिक के अलावा पौमोली को बिग बॉस के घर से बाहर किया जा चुका है।
रोने लगीं कृतिका मलिक
अब शो से कृतिका की एक क्लिप बहुत ही वायरल हो रही है जिसमें रणवीर शौरी और कृतिका मलिक के बीच मनमुटाव साफ देखा जा सकता है। कृतिका मलिक को रणवीर की बातों से बहुत ही ठेस पहुंचती है और उनका इमोशनल ब्रेकडाउन हो जाता है।
रणवीर ने कसा तंज
दरअसल, रणवीर और अरमान मलिक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही होती है। इतने में रणवीर कहते हैं घर का भेदी लंका ढाए। इस पर कृतिका अपने पति और बिग बॉस के एक और सदस्य अरमान मलिक से पूछती हैं कि क्या इस कमेंट के जरिए उनको टारगेट किया जा रहा है?
कृतिका कहती हैं कि उनकी ईमानदारी की वजह से कई बार उन्हें लोगों के तीखे रिएक्शन देखने को मिलते हैं। इस पर रणवीर तुरंत काउंटर करते हैं और कहते हैं कि हर बात को खुलकर कहने की जरूरत नहीं होती। यह बात कृतिका को बुरी लग जाती है और वो जोर-जोर से रोने लग जाती हैं। इसके बाद अरमान और दूसरे कंटेस्टेंट उन्हें मिलकर चुप कराते हैं।