बिग बॉस के घर में इस समय मची है खलबली

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 को खूब सुर्खियां मिल रही हैं। इस बार शो का होस्ट भी बदला गया। बिग बॉस के तीसरे सीजन के पहले ही वीकेंड में अनिल कपूर ने सभी कंटेस्टेंट को को उनका रियलिटी चेक दे दिया। बिग बॉस के घर में उन्हें अपने अंदाज में जमकर लताड़ भी लगाई। वहीं, नीरज के बाद अरमान की पत्नी पायल भी शो से आउट हो चुकी हैं। अब शो से बाहर होने वाला अगला कंटेस्टेंट कौन होगा इस पर भी सवाल जवाब शुरू हो गए हैं।

पहली पत्नी के बाहर जाने पर क्या था अरमान का रिएक्शन?

बिग बॉस के घर में फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ आए थे। अब उनकी पहली पत्नी पायल बाहर हो गई हैं। बाहर जाते समय पायल उदास नजर आईं। वहीं इस दौरान अरमान मलिक के रिएक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है। जैसे ही पायल बाहर जाने के लिए दरवाजे में पहुंची अरमान ने मुक्कुराते हुए कहा ठीक है। उन्होंने कहा वे खुश हैं वे चाहते थे कि पायल  रूके और लड़े लेकिन वे चली गई हैं तो वे इससे भी खुश हैं।

वहीं उनकी दूसरी पत्नी कृतिका ने पायल को गले लगाया और कहा “तू बहार संभाल लेगी, हम भी आ रहे हैं जल्दी।” इस पर पायल ने जवाब देते हुए कहा कि, “जल्दी नहीं आना है, अंतिम तक जाना है।”

इस हफ्ते कौन होगा बाहर?

पायल और राहुल के बाहर जाने के बाद 14 कंटेस्टेंट ही बचे हैं। इनकी 2-2 के जोड़े में कुल 7 जोड़ियां बनाकर बिग बॉस ने उन्हें नॉमिनेशन का टास्क दिया। यानी इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट होने वाले थे। लेकिन एक जोड़ी की आपसी सहमति न होने के कारण सिर्फ 6 कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने नॉमिनेट किया। पौलोमी दास और टैरो कार्ड रीडर मुनीशा कटवानी की जोड़ी में किसी एक कंटेस्टेंट के नाम को लेकर बिग बॉस की आपसी सहमति नहीं हो पाई। और फिर उनसे नॉमिनेशन का हक छीन लिया। चन्द्रिका गेरा दीक्षित, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, मुनीशा, नैजी और पौलोमी दास इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here