बिग बॉस में पहुंची हैं दिल्ली की बड़ा पाव गर्ल्स

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ खुलासों का सीजन हो गया है, हर दिन बिग बॉस के घर में नए खुलासे हो रहे हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा है वो हैं अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां। इसके अलावा उनकी लाइफ, शादियां और रहने का तरीका भी सुर्खियों में छाया हुआ है। अब जब अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल शो से बाहर हो गई हैं तो कई लोगों का कहना है कि शो से उनका बाहर होना जायज नहीं था।

Bigg Boss OTT 3: वहीं, पायल ने भी जाहिर किया कि उन्हें घर से बाहर  होने पर दुख हुआ है, वो शो में बने रहना चाहती थीं। वैसे घर से बाहर आते ही पायल ने अरमान मलिक की तीन शादियों पर सफाई दी हैं। उन्होंने बताया कि किन परिस्थितियों में अरमान मलिक की पहली शादी हुई थी। इस बारे में पायल मलिक और कृतिका मलिक अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पहले भी बता चुकी हैं। मलिक फैमिली के बाद अब दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा दीक्षित ने नया खुलासा कर दिया है।

चंद्रिका दीक्षित ने किया ये बड़ा खुलासा

Bigg Boss OTT 3: दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका शुरू से ही सुर्खियों में हैं। अब दीक्षित ने नया खुलासा करते हुए बताया कि 6 साल की उम्र में ही उनकी मां का निधन हो गया था। वह अपने पिता के साथ कभी भी अच्छी तरह से नहीं रही और साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनके पिता ने उनका कभी ख्याल नहीं रखा।

रणवीर शौरी ने उनसे सवाल किया कि वो अपने माता-पिता के बिना कैसे बड़ी हुईं और इसका जवाब देते हुए चंद्रिका ने बताया कि उनके पिता उनको किसी न किसी रिश्तेदार के पास छोड़ जाते थे। वो मां के गुजरने के बाद शराबी हो गए थे। इसके अलावा वड़ा पाव गर्ल बताती हैं कि ‘मेरे पिता ने 4-5 बार शादी की और कभी परवाह नहीं की।’

रणवीर ये सुनते ही शॉक हो गए और इस पर चंद्रिका ने कहा कि यही सच्चाई है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपने पिता से नफरत हैं क्योंकि जब उन्हें उनकी जरूरत थी तो वो साथ नहीं रहे। साथ ही चंद्रिका ने बताया कि उनका पालन पोषण उनकी नानी ने किया।

अरमान मलिक की तीन शादियां

Bigg Boss OTT 3: वहीं बात करें अरमान मलिक की तीन शादियों की तो पायल मलिक उनकी दूसरी पत्नी हैं और कृतिका मलिक तीसरी पत्नी हैं। अरमान मलिक की इससे पहले भी एक शादी हुई थी। दूसरी पत्नी पायल ने हाल में खुलासा किया कि पहली शादी बचपन में हुई थी, जिससे बाद में अरमान ने तलाक ले लिया है और फिर पायल मलिक से शादी की। अब दोनों ही मामलों को सुनने के बाद लोगों का कहना है कि चंद्रिका के पापा तो अरमान मलिक को भी पीछे छोड़ चुके हैं। जनता की तरह ही बीबी कंटेस्टेंट रणवीर शौरी का भी रिएक्शन था, वो भी शॉक हो कर कह चुके हैं कि चंदिक्रा के पापा की तो माननी पड़ेगी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here