बीना त्रिपाठी का किरदार करने वाली रसिका दुग्गल ने दिया हिंट
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Mirzapur season 3: ‘मिर्जापुर 3’ बस कुछ ही दिन में आने वाली है। इसका ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था। ट्रेलर के बाद अब निर्माताओं ने पहली बार एक शानदार रैप ट्रैक भी जारी किया है, जिसने प्रशंसकों को और भी रोमांचित कर दिया है। अब लोगों के जहन में जितना तीसरा सीजन चल रहा है उतना ही चौथे सीजन को लेकर भी सवाल घूम रहे हैं। मिर्जापुर के कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल ने चौथे सीजन को लेकर एक हिंट दिया जिसे सुनकर फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है।
सीजन 4 इस सीरीज का क्लाइमेक्स होगा?
दरअसल एक निजी मीडिया हाउस से बातचीत में रसिका दुग्गल ने बताया था कि मिर्जापुर का सीजन 4 इस सीरीज का क्लाइमेक्स सीजन हो सकता है। रसिका ने बताया कि सीजन 4 में कालीन भैया और गुड्डू भैया दोनों का खेल खत्म हो सकता है। ट्रेलर देखकर स्पष्ट है कि मिर्जापुर 3 में गुड्डू भैया की बादशाहत होगी। वहीं, अखंडानंद त्रिपाठी की भी वापसी होगी। रसिका ने हिंट दिया कि सीजन 4 तक दोनों की लड़ाई जारी रहेगी।
सीजन 4 के लिए ज्यादा होगा एक्साइटमेंट
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रसिका दुग्गल ने कहना है कि सीजन 3 देखने के बाद फैंस को सीजन 4 के लिए और ज्यादा एक्साइटमेंट हो जाएगी क्योंकि, मिर्जापुर 3 में हर किरदार की कहानी उलट – पुलट हो जाएगी। दूसरे सीजन में मुन्ना भैया की मौत हो गई तो वहीं, कालीन भैया ने भी मुश्किल से अपनी जान बचाई। अब इस सीजन में सीरीज के महिलाओं की भूमिका भी बढ़ने वाली है।
मुन्ना भैया की होगी वापसी?
अब सवाल ये भी है कि मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु की वापसी हो पाएगी या नहीं? बीना त्रिपाठी ने इसका जवाब देते हुए बताया था कि वापसी होगी तो वो और खतरनाक रूप में दिखेंगे। हालांकि दिव्येंदु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अब वो मिर्जापुर 3 का हिस्सा नहीं होंगे।