सोशल मीडिया पर काजोल के बयान को लेकर दर्शकों में हो रही चर्चा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपनी आगामी फिल्म दो पत्ती के प्रमोशन के दौरान मजाक में कहा कि उन्होंने अजय देवगन को उनके लोकप्रिय किरदार बाजीराव सिंघम के लिए ट्रेन किया था। इस दौरान, काजोल और कृति सैनन ने शो में कई दिलचस्प और हास्यपूर्ण बातें कीं, जो दर्शकों को खूब हंसाएंगी।

काजोल हाल ही में अपनी को-स्टार कृति सैनन और शहीर शेख के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट पर नजर आईं, जहां उन्होंने अपने पति, बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के साथ मजेदार किस्से शेयर किए।

काजोल का मजेदार खुलासा: 

कपिल शर्मा ने काजोल से पूछा कि क्या उन्होंने दो पत्ती में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाने के लिए अजय देवगन से कोई टिप्स ली हैं, क्योंकि यह पहली बार है जब वह ऐसी भूमिका निभा रही हैं। इस पर काजोल ने हंसते हुए कहा, “नहीं, बल्कि मैंने ही अजय को ‘सिंघम’ के लिए ट्रेन किया था।” इस जवाब पर सेट पर जोरदार ठहाके गूंजे।

कृति सैनन की मजेदार बात: 

इसके बाद कृति सैनन ने काजोल से पूछा कि क्या यह सच है कि अगर काजोल सेट पर गिरती हैं तो फिल्म हिट हो जाती है। जब काजोल ने हां में सिर हिलाया, तो कृति ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें पहले बताना चाहिए था, इससे फिल्म की सफलता की गारंटी हो जाती।

काजोल और कृति की पुरानी जोड़ी: 

काजोल और कृति इससे पहले फिल्म दिलवाले में साथ काम कर चुकी हैं, जिसमें शाहरुख खान और वरुण धवन भी थे। इस बार दो पत्ती में दोनों एक साथ नजर आएंगी, जो कृति की बतौर निर्माता पहली फिल्म भी है।

फिल्म का प्लॉट और रिलीज़: 

दो पत्ती एक थ्रिलर फिल्म है, जिसकी पटकथा कनिका ढिल्लों ने लिखी है। यह फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वहीं, कृति सैनन इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगी।

कपिल शर्मा शो के बारे में: 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के इस नए सीजन में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। यह सीजन भारत की समृद्ध संस्कृति और बॉलीवुड सितारों के साथ जश्न मनाने का वादा करता है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here