बाहुबली नेता के निधन पर समर्थक दुखी, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
Sanjeev Kumar Mishra
Harishankar Tiwari Passed Away: जब-जब पूर्वांचल के राजनीतिक घटनाक्रम, राजनीतिक इतिहास की चर्चा होगी, तब-तब पंडित हरिशंकर तिवारी का जिक्र होगा। पूर्वांचल की सियासत में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही समर्थकों का हुजूम गोरखपुर में उमड़ पड़ा। नतीजन, कई सड़कें जाम हो गई। कई रास्तों को बंद करना पड़ा। सोशल मीडिया श्रद्धांजलि संदेशों से भरा हुआ है।
उपेन्द्र नाथ मिश्र ने फेसबुक पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि ‘शेरे पूर्वांचल, विकास पुरुष, हम सबके अभिभावक पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के निधन का समाचार सुनकर अपार कष्ट हुआ। आप की मृत्यु से एक युग का अंत हो गया। आपका दिया गया स्नेह हमेशा याद रहेगा। ईश्वर आपकी आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें। अश्रुपूरित नेत्रों से शत-शत नमन।’
वहीं सत्यप्रकाश यादव ने फेसबुक पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि ‘मेरे राजनीतिक गुरू इस दुनिया में नहीं रहे। सन 1985 से 2007 तक चिल्लुपार से लगातार 6 बार विधायक, सन 1997 से 2007 तक लगातार उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा लोकतांत्रिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध, राजनैतिक जीवन को प्रायोगिक सेवा का आधार मानने वाले, सर्वसमाज को साथ लेकर चलने वाले, कालखंड को प्रभावित करने की अद्भुत क्षमता, कालजयी, धीर-वीर महापुरुष, महान कर्मयोगी, युगपुरुष, परम आदरणीय पंडित हरिशंकर तिवारी जी का देहावसान…..एक युग का अंत……..अपूरणीय क्षति…… अत्यंत दुखद ….ईश्वर गुरूजी की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा अपने श्री चरणों में स्थान दें…
पूर्व मंत्री के निधन की खबर एबीपी न्यूज, जी न्यूज, आज तक से लेकर सभी अखबारों, वेबसाइटों पर भी चल रही है। बीबीसी हिंदी ने हरिशंकर तिवारी को राजनीति की बुलंदी छूने वाला बताते हुए आर्टिकल प्रकाशित किया है।