जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में फीस वृद्धि के खिलाफ अभाविप ने किया प्रदर्शन

Delhi university अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने गुरुवार को जानकी देवि मेमोरियल कॉलेज (Jankidevi memorial collage) में फीस वृद्धि को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर फीस को तुरंत प्रभाव से कम करने की माँग की ।

आपको बताते चलें कि जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज ने कॉलेज फीस 14490 से बढ़ाकर 19000 कर दिया है जो पूरी तरह से आधारहीन तथा छात्रों के भविष्य को खतरे में डालने वाला कदम है। जिसके खिलाफ जानकी देवी मेमोरियल की छात्राओं ने भारी संख्या में प्रदर्शन को अंजाम दिया और फीस वृद्धि को तुरंत वापिस करने की मांग की।

अभाविप जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज की इकाई अध्यक्ष काजल राय ने कहा कि, कॉलेज प्रशासन द्वारा की गई फीस वृद्धि पूरी छात्र हितों के खिलाफ है जिसको लेकर आज हमने भारी संख्या में प्रदर्शन को अंजाम दिया तथा अपनी आवाज को बुलंद किया जिसके बाद प्रिंसिपल मैम हमसे मिली और उन्होंने कहा कि हम विचार कर रहे हैं। अगर कॉलेज की फीस कम नहीं हुई तो हम आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे।

कालेज ने दिया आश्वासन

आज अभाविप जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज इकाई द्वारा कॉलेज प्रशासन द्वारा फीस में अतिरिक्त बढ़ोत्तरी के विरुद्ध में कॉलेज गेट पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद प्रशासन ने जल्द से जल्द सभी फीस वृद्धि के अपने फैसले को जल्द से जल्द वापस लेने का आश्वासन दिया

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here