फैंस ने जमकर किए कमेंट्स… वीडियो वायरल
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Dhanashree Verma, Yuzi Chahal: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल अब भले ही तलाक लेकर अलग हो चुके हों, लेकिन दोनों अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी हाल ही में धनश्री वर्मा को एयरपोर्ट पर देखा गया, और इस दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो काफी चर्चा हो रही हैं। आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है, जिसने सबका ध्यान खींचा है? और इसकी इतनी चर्चा हो रही हैं। आइए जानते हैं…
A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
धनश्री का एयरपोर्ट वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धनश्री वर्मा को एयरपोर्ट पर बेहद कैजुअल अंदाज़ में नजर आ रही है। लेकिन जो चीज़ इस वीडियो को खास बना रही है, वो है बैकग्राउंड में चल रहा क्रिकेट मैच।
जी हाँ….और इसमें सबसे हैरानी की बात ये है कि उस स्क्रीन पर युजवेंद्र चहल दिखाई दे रहे है, जबकि धनश्री बेपरवाही से अपनी ही मस्ती में चलती नजर आ रही हैं।
इसे संयोग कहेंगे या इत्तेफाक…. लोकिन लोगों की नजरों से कहा बचने वाला… लोगों ने इसे देखा और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ये महज इत्तेफाक है या कुछ और….
इस वीडियों के सामने आने के बाद अब सवाल यही उठ रहा है कि क्या धनश्री के पीछे यूजी चहल का मैच आना सिर्फ एक कोइंसिडेंस था या फिर जानबूझकर ऐसा सेटअप किया गया था?
इस बारे में कोई साफ जानकारी तो नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में कमेंट किया, “ये इत्तेफाक नहीं, यूजी भाई का जलवा है!”

यूजर्स ने किए कमेंट्स
वहीं, दूसरे यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा कि संयोग नहीं तो और क्या है? तीसरे यूजर ने कहा कि युज़ी भाई तो पिछा ही नहीं छोर रहे है।
चौथे यूजर ने यूजी चहल को ऑफिशियली टैग कर कहा कि अब तो पीछा छोर दें भाई! एक और यूजर ने कहा कि यूजी भाई हर जगह है।
एक ने लिखा कि तेरा पीछा ना मैं छोडूंगा सोनियो। एक और ने लिखा कि यूजी भाई पीछे रह गए और भाभी आगे बढ़ गई। इस तरह के कई मजेदार कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
यह भी पढ़ें-
- 2026 Maruti Brezza Facelift: भारत की पसंदीदा कॉम्पैक्ट SUV के स्पाई शॉट्स, अब और भी ‘स्मार्ट’
- Dharmendra death news: जानिए ‘ही-मैन’ के बारे में 5 अनसुनी बातें, जो बताती हैं क्यों थे वो ‘लीजेंड’
- 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही खास ‘टॉप 10 क्लब’ में शामिल हुए नीतीश कुमार! जानिए बाकि नौ दिग्गजों के बारे में
- Realme GT 8 Pro Dream Edition Launch: भारत में एंट्री, 200MP कैमरा और F1 रेसिंग डिजाइन ने उड़ाए होश!
- How to Make Money on Facebook: हिंदी में पढ़िए A to Z Guide for Facebook Page Monetization






