प्री इलेक्शन कैंपेनिंग के माध्यम से हर एक विद्यार्थी तक पहुँच कर,समस्याओं को जानने एवं उनके समाधान का कर रहे प्रयास : हर्ष अत्री

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

DUSU Election: एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के निमित्त 09 संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में  ऋषभ चौधरी, ऋषिराज सिंह, अमन कपासिया, भानुप्रताप सिंह, आर्यन मान, यश डबास, कनिष्का चौधरी, हिमांशु नागर एवं मित्राविंदा  के नाम शामिल है।

एबीवीपी द्वारा जारी किए गए संभावित उम्मीदवारों ने आज से दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में अलग – अलग मार्गों के माध्यम से प्री इलेक्शन कैंपेनिंग शुरू की है। यह प्री कैंपेनिंग 09 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग – अलग कॉलेजों में चलेगी।

जहां पर एबीवीपी की तरफ से घोषित किए गए संभावित उम्मीदवार छात्रों से बात करके उन्हें एबीवीपी नीत डूसू के पिछले एक साल के उपलब्धियों से अवगत करवाएंगे एवं उनकी समस्याओं को गूगल फॉर्म के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे।

ये हैं उम्मीदवार

एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि, “दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए उत्सव होता है,इसलिए इसकी महत्ता और बढ़ जाती है। आज हमने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए संभावित शीर्ष 09 उम्मीदवारों की सूची जारी की है,जो दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में जाकर एबीवीपी नीत डूसू के पिछले एक साल के उपलब्धियों को विद्यार्थियों के सामने रख रहे हैं और उनकी समस्याओं को गूगल फॉर्म के माध्यम से सुनने का प्रयास कर रहे हैं ताकी हमें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं के लिए पुनः एक मसौदा मिल सके जिसको लेकर हम छात्रों के हित में नए स्तर पर कार्ययोजना बना सकें। हम जल्द ही अंतिम चार उम्मीदवारों के नाम की सूची भी जारी करेंगे।”

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here