नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और सोनी लिव पर दर्शक देख सकेंगे धाकड़ किरदार
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
new web series release: इन दिनों सिनेमाघरों में ‘स्त्री 2’ का ही डंका बज रहा है। जहां सिरकटे का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। उसके अलावा कोई नई मूवी देखने को भी नहीं मिल रही। ऐसे में आप OTT पर कुछ अच्छा तलाश रहे होंगे। तो आइए आपको अच्छा कंटेंट खोजने में जद्दोजहद न करनी पड़े, इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप क्या देख सकते हैं। वो भी एकदम नया। इस हफ्ते ओटीटी में आने वाली सीरीज नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और सोनी लिव-जी5 प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगी।
बर्लिन, berlin web series
बर्लिन एक स्पाई-थ्रिलर सीरीज है। इसमें इश्वाक सिंह, अपारशक्ति खुराना और राहुल बोस जैसे कलाकार हैं, जो रूसी राष्ट्रपति की हत्या की साजिश के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी में अहम किरदार निभा रहे हैं। इसे 12 सितंबर को ज़ी 5 में रिलीज किया जाएगा।
खलबली रिकॉर्ड्स, khalbali records
खलबली रिकॉर्ड्स इस लिस्ट में है। यह म्यूजिक इंडस्ट्री पर आधारित सीरीज है। जिसमें राम कपूर, स्कंद ठाकुर, सलोनी बत्रा, सलोनी पटेल और पंजाबी रैपर प्रभा दीप शामिल हैं। इसके अलावा रेखा भारद्वाज, अमित त्रिवेदी, नीति मोहन, अनु मलिक, शाहिद माल्या अभिजीत सावंत जैसे कई दिग्गज संगीतकार भी इसका हिस्सा हैं। इसे 12 सितंबर के बाद से जियो सिनेमा में देखा जा सकेगा।
सेक्टर 36, sector 36
सेक्टर 36 एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज है। सीरीज साल 2006 में नोएडा में हुई खौफनाक वास्तविक हत्याओं से प्रेरित है। यह फिल्म सेक्टर 36 की एक स्थानीय झुग्गी बस्ती से कई बच्चों के रहस्यमय ढंग से गायब होने की कहानी बयां करती है। इसमें विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल अहम भूमिका में हैं। इसे 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स में स्ट्रीम किया जाएगा।
एमिली इन पेरिस सीजन 4 पार्ट 2, emily in paris season 4
इस सीरीज के पहले सीजन आपने देखा है तो इससे वाकिफ होंगे। यह एक रोमांटिक सीरीज है, जिसमें एमिली प्यार की खोज करती है नए लड़कों से मिलती है। अब इसका अगला भाग एमिली इन पेरिस सीजन 4 पार्ट 2 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स में उपलब्ध होगा।