थियेटर्स की जगह अब सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मूवी
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Kamal haasan movie: दिग्गज एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ इस साल जुलाई में धूमधाम से रिलीज तो हुई थी। डायरेक्टर शंकर की डायरेक्ट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। असल समस्या ये रही कि यह फिल्म एक्टर की क्लासिक हिट ‘इंडियन’ की रिलीज के 28 साल बाद आई। करीब तीन दशक बाद इस सीक्वल फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी थोड़ी कम दिखी।
कमल हासन ने ‘इंडियन 2’ की रिलीज के वक्त ही ऐलान कर दिया था कि वह ‘इंडियन 3’ भी लेकर आएंगे। अब ताजा जानकारी ये है कि मेकर्स ने सीख लेते हुए ‘इंडियन 3’ सिनेमाघरों को छोड़कर सीधा ओटीटी पर दस्तक दे सकती है।
कई रिपोर्ट्स में किया गया दावा
दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेकर्स ‘इंडियन 3: वॉर मोड’ को सिनेमाघरों की में रिलीज करके सीधे OTT पर रिलीज करने की तैयारी में हैं। यह फैसला ‘इंडियन 2’ के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के कारण लिया गया है। हालांकि, फिल्म की टीम ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘इंडियन 2’ में कमल हासन को सेनापति की भूमिका में भ्रष्टाचार से लड़ते हुए दिखाया गया था। एक्शन से भरपूर दृश्यों से भरी इस फिल्म के आखिर में तीसरे किस्त की ओर इशारा किया गया था। फिल्म में सिद्धार्थ , एसजे सूर्या, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर और बॉबी सिम्हा भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। ‘इंडियन 2’ का पोस्ट-क्रेडिट सीन ‘इंडियन 3: वॉर मोड’ की एक झलक भी देखने को मिली थी।
‘इंडियन 2’ की कितनी हुई थी कमाई
जुलाई में रिलीज ‘इंडियन 2’ ने देश में जहां सिर्फ 81.32 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, वहीं वर्ल्डवाइड 148 करोड़ की ग्रॉस कमाई हुई थी। जबकि इसका बजट करीब 300 करोड़ रुपये था।