CUET (UG) एडमिशन हेतु एबीवीपी दिल्ली ने सभी कॉलेजों में लगाई हेल्प डेस्क
DU Helpline number अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने CUET स्नातक प्रवेश प्रारंभ होने के साथ ही नव प्रवेशी छात्रों की सहायता हेतु अपने मल्टी लिंगुअल हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं और उनकी प्रत्यक्ष सहायता हेतु दिल्ली युनिवर्सिटी के कॉलेजों में अपनी हेल्प डेस्क लगाई है। छात्र एडमिशन प्रक्रिया में किसी भी समस्या या सहायता के लिए एबीवीपी द्वारा जारी किए गए सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 01127662725 पर भी कॉल कर तथा 9818459062 पर व्हाट्सएप्प भी करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस बार परिषद ने विभिन्न भाषाओं में छात्रों की सहायता हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से शुरू की है ताकि देश के दूर-अतिदूर हिस्से से भी आने वाले छात्र भी लाभान्वित हो सकें और इसमें भाषा की समस्या न आने पाए। इस कार्य में दिल्ली के 70 कॉलेजों में एबीवीपी दिल्ली के 850 से अधिक कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
आपको बताते चलें कि इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली बार 12वीं की कट-ऑफ के बजाए CUET के मध्यम से एडमिशन हो रहा है। जिसको लेकर छात्रों के बीच अनेक प्रकार की समस्याएँ आ रही हैं जिसको लेकर अभाविप ने कॉलेज अनुसार हेल्पलाइन नंबर जारी किए है।
अभाविप ने हेल्पलाइन नंबर जारी करने के अलावा कुछ चिन्हित स्थानों पर हेल्पडेस्क लगाकर छात्रों की सहूलियत हेतु उनकी सहायता कर रही है। गौरतलब है की सीयूईटी के माध्यम से पहली बार विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हुई है अधिक संख्या में छात्र नये तकनीक एवं प्रक्रिया से अनभिज्ञ है। ऐसी स्थिति में छात्रों के हित में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने हेल्पडेस्क की शुरुवात की है जिससे जो छात्र हेल्पलाइन नंबर से अंजान है और इधर उधर भटक रहे हैं उनकी समस्या का सही व सुगमता से निदान किया जा सके । समय के साथ अभाविप के कार्यकर्ता हेल्प डेस्कों की संख्या बढ़ाते रहे है, जिससे एक भी छात्र को सीयूईटी के नये प्रक्रिया से किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके और यदि हो भी तो उसका निदान शीघ्रता से किया जा सके।
दिल्ली युनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में हेल्प डेस्क पर छात्रों की सहायता में लगे अभाविप के प्रांत मंत्री और डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया ने बताया, ” इसबार पहली बार CUET के मध्यम से एडमिशन होने में, प्रवेश प्रक्रिया में थोड़ा नयापन है, जिसके चलते छात्रों को जानकारी न होनी की वजह से समस्याएं भी आ सकती है, लेकिन छात्रों ऐसे में घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, वह हमारे दिए गए हेल्प लाइन नंबरों पर कॉल करके देश की विभिन्न भाषाओं में आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते। या फिर अपने कॉलेजों के में एबीवीपी के हेल्प डेस्क पर जा कर भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस नई प्रक्रिया को के चलते, हमारे कार्यकर्ता छात्रों की मदद करने हेतु पिछले वर्ष से अधिक उत्साहित है तथा छात्रों को प्रवेश संबंधित कोई समस्या ना आए इसको लेकर कार्यरत है। सुबह से ही अनेकों छात्र हमारी हेल्प डेस्कों पर आकर सहायता प्राप्त कर रहे हैं। इस बार छात्रों में उत्साह भी देखने योग्य है।”