बिग बॉस में घर वालों के आचरण को लेकर दर्शक उठा रहे सवाल

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Bigg Boss 18: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जो इस सीजन में पहले कभी देखने को नहीं मिला। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 10 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, लेकिन राशन पाने के लिए किन्हीं दो को जेल जाना होगा या फिर एक को बेघर होना होगा। अविनाश मिश्रा और चुम दरांग के बीच इतना ज्यादा झगड़ा होता है कि घरवालों को मजबूरन अविनाश को एलिमिनेट करने के लिए वोट करना पड़ेगा।

यानी घर से पहला सदस्य बाहर हो गया। हालांकि इसके पहले एक सदस्य और घर से बाहर गया था लेकिन उसे बेघर नहीं हुआ था बल्कि अपने काम के चलते बिग बॉस छोड़ा था। वो नाम है अपने बोलने के एक्शन के लिए विख्यात हुए वकील गुणरत्न सदावर्ते का।

2 लोग जेल या फिर 1 बेघर

दरअसल, बिग बॉस ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया जिसमें दिखाया गया कि इस बार कुल 10 सदस्य नॉमिनेट हुए थे जिसमें से 2 को राशन पाने के लिए जेल जाना था। सभी कंटेस्टेंट्स लिविंग एरिया में एकसाथ बैठे हुए थे तभी बिग बोलते हैं आप में से दो को जेल जाना होगा या फिर एक को बेघर होना होगा।

 भड़क गए अविनाश

इसके बाद अविनाश खुद कहने लगते हैं, ‘हम तो चाहते हैं कि अविनाश जेल में जाए। अविनाश कुछ बोलते हैं, जिसके बाद अविनाश भड़क उठते हैं और बोलते हैं, ‘मेरे से मत उलझो!’ दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगती है। अविनाश कहते हैं, ‘किसी में दम नहीं है अकेले बोलने का, मैं बोलता हूं, तब सबके निकलकर आते हैं बाहर।’

ऐसे बाहर हुए अविनाश

इसके बाद अविनाश और चुम दरंग के बीच झगड़ा होता है। इन्ही सब झगड़ों के बीच चुम दरंग ने एक्टर को ‘साला’ गाली बोल दिया जिसके बाद अविनाश अपना आपा खो देते हैं। इसके बाद रजत दलाल सब घरवालों के साथ मिलकर बिग बॉस से गुजारिश करते हैं की उन्हे घर हाथापाई करने के चलते बाहर निकाला जाए। अब बिग बॉस खुद अविनाश को कहते हैं आप अपना बैग पैक करके घर से बाहर चले जाएं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here