सोशल मीडिया पर चल रहा बधाईयों का दौर
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Khatron ke Khiladi season 14 winner: करणवीर मेहरा आखिरकार ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ के विनर बन गए हैं। उन्होंने ये सीजन अपने नाम कर लिया है और गश्मीर महजानी और कृष्णा श्रॉफ को पछाड़ दिया है। जीत के मौते पर उन्हें एक चमचमाती ट्रॉफी, एक ब्रांड न्यू कार और 20 लाख रुपये विनिंग अमाउंट मिला है। एक्टर ने इस पल, शो में अपने सफर और क्या उन्हें इस बात का अंदाजा था कि KKK14 की ट्रॉफी उनकी होगी, के बारे में बात की।
करणवीर मेहरा ने कहा, ‘अभी भी यकीन नहीं हुआ है कि मैं जीत गया हूं। जितना ज्यादा मैं इंटरव्यू दे रहा हूं उतना ही मुझे खुशी हो रही है। मुझे ऐसा लगता है कि अब असली ISI मार्क मिल गया है।’
करणवीर मेहरा बने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पता था कि वह ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की ट्रॉफी जीत रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘इस भावना से ज्यादा कि मैं शो जीत सकता हूं, एक उम्मीद थी कि मैं ट्रॉफी ले सकता हूं। और ऐसा हर कोई सोच रहा था। लेकिन जब अनाउंस हो गया न नाम सब सुन्न हो गया… मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि आसपास क्या हो रहा था।’
करणवीर मेहरा होने वाले थे बेहोश
करणवीर ने आगे कहा, ‘सब कुछ स्लो मोशन में था और कान बस सुन्न हो गया था। मैं लगभग बेहोश होने वाला था जब रोहित शेट्टी सर ने मेरा नाम ऐलान किया… अच्छा नहीं लगता ना KKK का विनर बेहोश होता तो (हंसते हुए)।’ एक्टर ने बताया कि उन्हें इस शो को करके बहुत मजा आया। बहुत कुछ सीखने को भी मिला। ‘बेशक मुझे शो से प्यार है और मैंने रोहित सर को बताया भी कि मुझे उन पर क्रश है और मैं उनके जैसा इंसान बनना चाहता हूं।’
करणवीर मेहरा अब बढ़ाएंगे अपनी फीस
शो जीतने फायदे के बारे में उनका कहना है, ‘मुझे जल्द ही पता चल जाएगा कि ये ट्रॉफी मेरे लिए कैसे चीजें बदलने वाली है। ऑप्शन्स बहुत हो गए हैं, मुझे जो काम मिल रहा है, उसमें से सेलेक्ट करना मुश्किल हो गया है। मुझे लगता है कि मैं अब बहुत गहराई तक इस गेम में उतर गया हूं इसलिए कुछ भई अलग नहीं कर सकता। अलग-अलग किरदार निभा सकता हूं और शायद थोड़ी पेमेंट भी बढ़ जाए।’