इस हफ्ते एक्शन और रोमांच का लगेगा तड़का

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

web series on Netflix: अगर आप घर बैठे कोई अच्छा कंटेंट देखने की चाह रख रहे हैं या कोई नई मूवी देखने को भी नहीं मिल रही। तो आइए आपको अच्छा कंटेंट खोजने में जद्दोजहद न करनी पड़े, इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप क्या देख सकते हैं। वो भी एकदम नया। ये सभी सीरीज नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगी।

ट्वाइलाइट ऑफ द गॉड्स, twilight of the gods

ये सीरीज 19 सितंबर को रिलीज होगी। जिसको जैक स्नाइडर ने बनाया है। पौराणिक कहानी को दिखाने के लिए इस एनिमेशन का प्रयोग किया गया है। इसमें सस्पेंस, रहस्य, कुर्सी से हिलने न देने वाली कहानी है। रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन सीन भी हैं।

मॉन्स्टर्स द लाइल एंड एरिक मेनेंडेज़ स्टोरी,Monsters:The Lyle and Erik Menendez Story

रयान मर्फी की फेमस एंथोलॉजी सीरीज की दूसरी किश्त में लाइल और एरिक की कहानी है। दोनों भाइयों को 1989 में बेवर्ली हिल्स हवेली में अपने माता-पिता की बेरहमी से हत्या करने का दोषी ठहराया गया था। दोनों भाइयों ने अपने पैरेंट्स पर सनसनीखेज खुलासे किए थे, जिससे हर कोई दंग रह गया था। ये एक सच्ची और भयावह घटना पर आधारित है। ये सीरीज 19 सितंबर को रिलीज होगी।

फर्स्ट लव,First Love

अगर प्यार सच्चा है तो वो लौट कर जरूर आएगा। ‘फर्स्ट लव’ कुछ यही कहानी कहती है। कॉलेज में पढ़ने वाले दो स्टूडेंट्स को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन कुछ ऐसा होता है, जिससे इनके रास्ते अलग हो जाते हैं। 20 सितंबर से आप इसे देख सकेंगे।

हिज थ्री डॉटर्स,His Three Daughters

अजाजेल जैकब्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तीन बहनों केटी (कैरी कून), क्रिस्टीना (एलिजाबेथ ओल्सन) और रेचल (नताशा लियोन) की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पिता के आखिरी दिनों में उनकी देखभाल करने के लिए उनके न्यूयॉर्क वाले अपार्टमेंट में मिलती हैं। तीनों की सोच एक-दूसरे से एकदम अलग है। क्या ये अपने टूटे रिश्तों को सुलझा पाएंगी? 20 सितंबर 2024 से आप इसे देख सकेंगे।

कपिल शर्मा का शो The Great Indian Kapil Show season 2

थोड़े समय के ब्रेक के बाद कपिल शर्मा अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन लेकर लौट आए हैं। इस बार आलिया भट्ट से लेकर सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर तक मेहमान बनकर आने वाले हैं। 21 सितंबर से हर शनिवार को आप इसे देख सकेंगे।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here