खुशी से रोने लगी मां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Kaun Banega Crorepati 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार रहा। हॉट सीट पर इस बार दिल्ली के कैब ड्राइवर सतनाम सिंह बैठे। पर वह सिर्फ 10 हजार रुपये ही जीत पाए। इसके बाद नंबर आया पंजाब के श्रीम शर्मा का। उन्होंने होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ बढ़िया गेम खेला और 12 लाख 50 हजार रुपये जीते। लेकिन जब 25 लाख रुपये के लिए सवाल पूछा गया, तो उसका उत्तर दे नहीं पाए और गेम छोड़ दिया।

97 दिनों का रखा व्रत

श्रीम पेशे से एक ज्योतिषी हैं। उन्होंने KBC 16 में आने और हॉटसीट पर विराजमान होने के लिए 97 दिनों का व्रत करने का संकल्प लिया था। उनका मानना है कि किसी बड़ी चीज को पाने के लिए बड़े त्याग भी करने पड़ते हैं। उनका व्रत तोड़ने के लिए अमिताभ बच्चन ने श्रीम को अपनी पसंदीदा मिठाई रसमलाई खिलाई।

श्रीम शर्मा ने क्यों रखे 97 दिनों तक व्रत

हालांकि श्रीम का कहना है कि शायद भविष्य में क्रिकेटर भी बन सकते थे क्योंकि उनकी क्रिकेट में करियर बनाने की इच्छा है। लेकिन चोट लगने के कारण अब वह खेल नहीं सकते। इसलिए वह इसी क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही वह ट्रैवेल व्लॉगिंग भी करते हैं। वह ट्रेकिंग करते हैं और पहाड़ों पर वक्त गुजारते हैं। उन्होंने बताया कि शो में आने के लिए उन्होंने कितनी कठिन तपस्या की। ‘जब मुझे यहां आने के लिए कॉल आया तो मैंने 97 दिनों का व्रत करने का फैसला किया। तब से लेकर आज तक यानी हॉट सीट पर बैठने तक, मैंने सिर्फ फल खाए।

श्रीम शर्मा की मां खुशी से लगीं रोने

श्रीम की बातें सुनकर सभी हैरान तो हुए ही साथ ही सभी ने तालियां बजाईं। वहीं, बेटे श्रीम के सेलेक्ट होने के बाद उनकी मां के खुशी से आंसू आने लगें। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि अब वह खुश हैं तो उनकी मां ने कहा कि हां अब वह बहुत खुश हैं। और इसकी तपस्या है कि इसने व्रत रखे हुए हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here