सास बहू, सीआईडी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी कपिल के आगे फीका

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

the great indian kapil show season 2: आज के समय में भारतीय सिनेमा के अलावा टेलीविजन में भी लोगों की रुचि बढ़ रही है। यही कारण है कि जहां एक ओर फिल्मी दुनिया के अभिनेता और अभिनत्री मोटी फीस लेते हैं तो वहीं, अब टीवी एक्टर्स और एक्ट्रेस भी पीछे नहीं हैं। सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टीवी एक्टर कथित तौर पर हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये फीस लेता है। जिस कारण से इस एक्टर की कुल नेटवर्थ बढ़कर 300 करोड़ रुपये हो गई है। सास-बहू के सीरियल्स और cid, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बावजूद सबसे अमीर टेलीविजन एक्टर का खिताब किसी और के पास चला गया है। ये और कोई नहीं बल्कि कपिल शर्मा हैं। आइए आपको बताते हैं सबसे अमीर टीवी स्टार यानी कपिल शर्मा की कमाई, नेटवर्थ और उनके बारे में सब की कुछ…

कितनी है कपिल शर्मा की नेटवर्थ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा कथित तौर पर हर एपिसोड के 5 करोड़ रुपये लेते हैं। यही कारण है कि उनकी कुल नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कपिल शर्मा को फेम 2007 में शुरू हुए ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3’ से मिला। उन्होंने 2013 में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और बाद में 2016 से 2023 तक द कपिल शर्मा शो की होस्टिंग की, जिसके बाद से ही वो आज भी छाए हुए हैं।

कितनी है सुनील ग्रोवर की कमाई?

वहीं, कपिल के कॉमेडी शो के स्सुटार नील ग्रोवर हर एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये लेते हैं। इस कॉमेडी शो में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर जैसे स्टार्स आ चुके हैं। और कई खिलाड़ी भी आते रहते हैं। शो की सफलता कपिल की पूरी टीम पर टिकी हुई है।

कपिल शर्मा का घर और कार कलेक्शन

कपिल शर्मा के पास मुंबई के अंधेरी में 15 करोड़ रुपये का एक आलीशान अपार्टमेंट है, जहां वह अपनी मां, पत्नी गिन्नी चतरथ और अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं। उनका भव्य घर काफी खूबसूरत है। हमने पहले भी उनके घर की फोटोज दिखाई हैं। इसके अलावा, कपिल शर्मा के पास चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में एक फार्महाउस भी है, जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपये है।

कपिल शर्मा के कार कलेक्शन की बात करें, तो एक वोल्वो XC90, मर्सिडीज-बेंज S350, रेंज रोवर इवोक और 5.5 करोड़ रुपये की एक कस्टम-डिजाइन वाली वैनिटी वैन उनके पास है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here