गत वर्ष फवाद खान ने किया था बरजख का ऐलान

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

barzakh controversy:’जिंदगी गुलजार है’ के तकरीबन 12 साल बाद एक्टर फवाद खान और सनम सईद का नया शो ‘बरजख’ शुरू हुआ था। इसे लोगों का खूब प्यार मिला। इसके अभी 6 एपिसोड ही रिलीज हुए और जमकर हंगामा हो रहा है। विवाद इतना बढ़ गया है कि टीवी चैनल और मेकर्स ने मिलकर इस शो को यूट्यूब पर बैन कर दिया।

फवाद खान ने 19 मार्च 2023 को अपने शो ‘Barzakh’ का ऐलान किया था। इसका फर्स्ट लुक शेयर किया था। ये शो 19 जुलाई 2024 से जिंदगी चैनल पर शुरू हुआ। इसके एपिसोट OTT प्लेटफॉर्म जी5 और जिंदगी चैनल के यूट्यूब पर हैं।

बरजख’ को लेकर बवाल क्यों?

असीम अब्बासी के डायरेक्शन में बने इस शो के 6 एपिसोड आने के बाद देखा गया कि इसमें बोल्ड सीन्स हैं। और इसमें गे कपल्स के बीच ऐसा रोमांस दिखाया गया है कि सबके होश उड़ गए हैं। मेकर्स पर देश का कल्चर बिगाड़ने और भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है।

इतने हो-हल्ले के बाद शो के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने इसे यूट्यूब पर बैन कर दिया है। पोस्ट में लिखा गया है, ‘हम, जिंदगी और टीम बरजख शो को मिले अटूट प्यार और समर्थन के लिए दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। ये एक ऐसा शो है, जो हर जगह के लोगों को एक साथ लाने के लिए बनाया गया था। लेकिन पाकिस्तान में मौजूदा जन भावना के मद्देनजर हमने 9 अगस्त 2024 से YouTube पाकिस्तान से ‘बरजख’ को स्वेच्छा से वापस लेने का निर्णय लिया है।’

यूट्यूब पर इस शो को बैन करने के बाद भी पाकिस्तानी आवाम को चैन नहीं मिला है। इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘इसे इंटरनेशनली बैन करना चाहिए।’ कुछ लोग मेकर्स का सपोर्ट कर रहे हैं। एक ने कॉमेंट किया, ‘पाकिस्तानी दर्शकों, आसिम अब्बासी आपके सिनेमा को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे थे, वे एक बेहतरीन निर्देशक हैं।’

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here