टॉप 10 की लिस्ट में भारत की हीरामंडी भी शामिल
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
World Most Expensive Web Series: इन दिनों जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस में फिल्में लगातार पिट रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ ओटीटी में वेब सीरीज और फिल्में धमाल की हुई हैं। फिल्मों को बनाने में करोड़ो का खर्च करना पड़ता है। लेकिन वहीं वेब सीरीज को लेकर लोगों को का मानना है कि इसमें बजट कम खर्च होता है। लेकिन, ऐसा नहीं है कुछ वेब सीरीज मेकर्स स्टार्स, कॉस्ट्यूम, मेकअप, सेट, एडिटिंग और वीएफएक्स में करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। आइए हम आपको आज बताते हैं एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में जिसका एक एपिसोड का खर्च सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
इस वेब सीरीज में हुआ था करोड़ो खर्च
दुनिया भर में कई वेब सीरीज बनती हैं, यही कारण है कि इसमें अब प्रतियोगिता भी बढ़ गई है। ऐसे में कुछ सीरीजों पर खूब पैसा उड़ाया जाता है। आज जिस सीरीज की बात हम कर रहे हैं उसका नाम है द रिंग्स ऑफ पावर। एक रिपोर्ट की माने तो इस सीरीज को बनाने में करीब 58 मिलियन डॉलर खर्च हुआ था। यानी भारतीय रूपयों में चार अरब, 69 करोड़, 66 लाख, 22 हजार, पांच रूपए में बनी थी। इतना ही नहीं इस सीरीज का अकेले एक एपिसोड ही 470 करोड़ में बना था। रिंग्स ऑफ पावर के कुल बजट की बात करें तो यह करीब 3760 करोड़ रुपये है।
आ रहा है इस सीरीज का दूसरा सीजन
इसके पहले सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके पहले सीजन में 8 एपिसोड थे। इसके बनाने का बजट की भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन से अधिक है। अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लाने वाले हैं। हाल ही में द लॉर्ड्स ऑफ द रिंग्स: रिंग्स ऑफ पावर सीजन 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें बताया गया था कि इसे इसी महीने के अंत में रिलीज किया जाएगा।
दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज के टॉप 10 का नाम और बजट यह है
- द रिंग्स ऑफ पावर: इसका बजट 3760 करोड़ रुपये है, जिसमें 8 एपिसोड हैं, जिनको दुनियाभर से खूब पसंद किया गया था।
- बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग: इस सीरीज पर 300 करोड़ रुपये खर्च हो गए थे, जिसमें से 100 करोड़ रुपये पहले सीज़न और 200 करोड़ रुपये दूसरे सीज़न पर खर्च हुए थे।
- हीरामंडी: इसका बजट 200 करोड़ रुपये है।
- इंडियन पुलिस फोर्स: इसका बजट भी 200 करोड़ रुपये है।
- एनिमल: इसका बजट 200 करोड़ रुपये है।
- डंकी: इसका बजट 200 करोड़ रुपये है।
- फाइटर: इसका बजट 200 करोड़ रुपये है।
- पठान: इसका बजट 200 करोड़ रुपये है।
- द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: इसका बजट 3760 करोड़ रुपये है, जिसमें 8 एपिसोड हैं।
- रुद्र: इसका बजट 200 करोड़ रुपये है।