कल्याण जी आनंद जी की जोडी भारतीय संगीत में अमर है। कल्याण जी ने कई ऐतिहासिक गानों का संगीत तैयार किया जो दर्शकों की जुबान पर आज भी बरबस आ जाते हैं। कल्याण जी की जयंती पर आइए उनसे जुडा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं। कैसे कल्याण जी नूतन, शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर अमिताभ बच्चन तक से गाना गवाने में सफल हुए।

ये बात कम ही लोगों को पता होगी कि अपने सशक्त अभिनय का परचम लहराने वाली नूतन एक अच्छी गायिका भी थीं। कल्याणजी-आनन्दजी के कई स्टेज शोज़ में तो नूतन ने गाया ही है, साथ ही ‘छलिया’ फिल्म के लिए कल्याणजी-आनन्दजी ने उनसे एक गीत भी गवाया था- ‘तेरी राहों में खड़े हैं दिल थाम के. हाय हम हैं दिवाने तेरे नाम के … पर बाद में इसे लता की आवाज में डब करके फिल्म में रखा गया।

स्वप्न सुन्दरी हेमामालिनी से भी पहली बार गीत गवाने का काम कल्याणजी-आनन्दजी ने ही किया था। दादा मुनि अशोक कुमार भी कल्याणजी-आनन्दजी के सुरों पर अपनी आवाज की रंगत दिखा चुके हैं। इसके अतिरिक्त शत्रुघ्न सिन्हा से भी गीत गवाने का काम कराकर कल्याणजी और आनन्दजी ने तो कमाल ही कर दिया। खुद शत्रु भाई को भी यकीन नहीं था कि वो इतना अच्छा गा लेंगे।

एक बार कल्याणजी-आनन्दजी के ही किसी म्यूजिकल शो में शत्रुघ्न सिन्हा ने दर्शकों के गीत गाने की फरमाइश पर अपनी बात कुछ यूं कही थी- “देखिये देवियो और सज्जनो, जब कल्याणजी-आनन्दजी एच. एम. वी. के स्टूडियो में मेरा गाना रेकार्ड कर रहे थे तब मेरी आई न सुन कर एच. एम. वी. रेकार्ड पर भोंपू के सामने बैठा कुत्ता अचानक गायब हो गया, वहां से वो ऐसा भागा कि आज तक लौटा नहीं और अब मैं ये नहीं चाहता हूं कि आप लोग यहां से गायब हों।” वाकई शत्रुघ्न सिन्हा के भी ह्यूमर का अपना एक अलग ही रंग होता है।

कल्याणजी-आनन्दजी ने जिस कलाकार की गायन प्रतिभा को बड़े ही सहज भाव से पहली बार उजागर किया उस कलाकार का नाम है अमिताभ बच्चन। कई बार ये सोच कर अचरज होता है कि एक अकेला कलाकार कला की कई-कई विधाओं में किस प्रकार पारंगत हो सकता है पर दूसरी तरफ आप सब ने अनुभव किया होगा कि यदि इंसान अपने अन्दर की ऊर्जा की दिशा बदलने में कुशल हो तो वो किसी भी क्षेत्र में श्रेष्ठता अर्जित कर सकता है। अमिताभ बच्चन इसी श्रेणी में आते हैं। कल्याणजी-आनन्दजी के साज पर अपनी आवाज बिखेरते हुये तब अमिताभ ने जरूर ये कहा था कि ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है ? पर बाद में उन्होंने अपनी गायकी के जौहर से ये सिद्ध कर दिया कि वो बेमिसाल एक्टर के साथ-साथ शानदार गायक भी हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here