दिल्ली कोचिंग हादसे के खिलाफ छात्र कर रहे लगातार प्रदर्शन
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Films Based On UPSC coaching centre: हाल में ही दिल्ली के राव कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से वहां तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई। ये तीनों सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे। इस हादसे ने देश भर में तहलका मचा दिया। शासन प्रशासन ने भी कोचिंग संस्थानों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया। दिल्ली हो या कोटा शिक्षा हब कहे जाने वाले इन शहरों में कोचिंग वालों की खूब मनमानी चलती है। देश की मानी जानी कोचिंग भी छात्रों से मोटी रकम वसूलने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पाते हैं। कुछ वेब सीरीज भी इन कोचिंग और शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा को दिखाती हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसी ही पांच वेब सीरीज के बारे में…
एस्पिरेंट्स,Aspirants
एस्पिरेंट्स TVF की एक वेब सीरीज है जो कि खूब फेमस है। इसमें तीन दोस्तों, अभिलाष, गौरी और एसके की कहानी है, जो राजेंद्र नगर दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे हैं। वेब सीरीज में UPSC की तैयारी से लेकर दोस्ती और अफसलता मिलने पर सफलता की आस में फिर से अनवरत जुटे रहने की बेजोड़ यात्रा है। सीरीज को गौर से देखने पर दिल्ली के कोचिंग सस्थानों और राजेंद्र नगर की गलियों की सच्चाई दिखाई देती है। इस सीरीज का पहला सीजन साल 2021 में प्रीमियर हुआ था।
क्रैश कोर्स,crash course
क्रैश कोर्स में दिखाया गया है कि कोचिंग संस्थानों की वजह से छात्रों के जीवन में कैसे आतंक मचता है। अनु मलिक इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। ‘क्रैश कोर्स’ 10 एपिसोड की एक ओरिजिनल ड्रामा सीरीज है। यह सीरीज अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है।
लाखों में एक,lakhon me ek
इस सीरीज में भी कोचिंग सेंटर की असलियत सामने लाई गई थी। लाखों में एक सीरीज में कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चे कैसे-कैसे इमोशनल ट्रोमा का सामना करते हैं इसे दिखाने की कोशिश की गई है। लेकिन ये सब कुछ पूरी तरह से कॉमेडी और ड्रामा के साथ दिखाया गया था हालांकि सीरीज इमोशनल भी खूब करती है।
’12वीं फेल,12th fail
साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म को विधू विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है, इसकी कहानी लिखी है और इसे प्रोड्यूस भी किया है। यह IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा की असल जिंदगी की कहानी पर बनी है। इसमें उनके कहानी के अलावा कोचिंग संस्थानों का छलावा और कोचिंग में होने वाले प्रतिस्पर्धा को भी दिखाया गया है।
“कोटा फैक्ट्री”,kota factory
“कोटा फैक्ट्री” आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के रोजाना जीवन पर आधारित है। अप्रैल 2019 में रिलीज़ हुई इस वेब सीरीज़ के तीन सीजन आ चुके हैं। यह शो कोटा में कोचिंग सेंटरों के अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाले माहौल में सफल होने का लक्ष्य रखने वाले एक 16 वर्षीय छात्र वैभव की यात्रा पर आधारित है। इसमें भी कोचिंग सस्थानों की असलियत दिखाई देगी। खासकर इसकी हाल में ही आया तीसरा सीजन में कहीं न कहीं कोचिंग संस्थानों को दिखाया है।