दर्शकों की प्रतिक्रिया मिलीजुली, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Follow Kar Lo Yaar Review: अपने अजब गजब फैशन सेंस और पहनावे के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद के जीवन पर आधारित अमेजन प्राइम वीडियो ने एक शो बनाया है। जिसकी आज यानी 23 अगस्त से स्ट्रीमिंग की गई। कहते हैं ये शो भी किम कार्दशियन के शो Keeping up the Kardashians की तरह ही है, क्योंकि खुद उर्फी भी खुद को इंडिया की किम कार्दशियन मानती हैं। क्या उर्फी जावेद सिर्फ एयरपोर्ट पर फोटो खिंचवा कर आ जाती है? पैपराजी को पैसे देकर बुलाती है, उनको बड़े बस क्यों चाहिए? इस तरह के ढेरों सवालों का जवाब पूरी ईमानदारी के साथ उर्फी के इस शो फॉलो कर लो यार में मिल जायेंगे। इस शो में दिखाया गया है कि कैसे इस डिजिटल भरी दुनिया में उभरने के लिए उर्फी को क्या क्या करना पड़ा…

अभिनेत्री उर्फी जावेद सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती हैं। वो अपने अजब गजब फैशन सेंस और पहनावे के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। ज्यादातर लोग उन्हें उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल भी करते हैं। हालाकि इसके बावजूद उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। इस शो में बताया गया है कि एक कंट्रोवर्शियल सेलिब्रिटी की जिंदगी कितनी कठिन होती है। कैसे एक लखनऊ की रहने वाली बचपन में आम जिंदगी जीने वाली लड़की अब इंटरनेट की दुनिया में इतनी वायरल हुई।

उर्फी को ईमानदारी के लिए पूरे 100 फीसदी अंक मिलने चाहिए। जीवन के जिन पहलुओं को फिल्मी दुनिया के लोग छिपाते हैं उन्हें उर्फी ने बड़ी ईमानदारी के साथ पेश किया है। फिर चाहे वह पेप्स को खुद बुलाकर यह बोलना हो कि अरे आप सब को कैसे पता चला या फिर उर्फी का अपने बूब्स बड़े करने वाली बात क्यों ना हो। उर्फी शो में कहती हैं कि वो जाह्नवी और नोरा जैसे बट्स करवाकर उनकी तरह डांस करना चाहती हैं।

शो में उर्फी की बहन खुद कहती हैं, उनका परिवार एक क्रेजी फैमिली है। वहीं, मां साफ कहती हैं कि हमारा घर उर्फी की कमाई से चलता है। लेकिन, उर्फी की बहनों का नजरिया भी यहां समझने लायक है। सोशल मीडिया से ही सितारे बने ओरी भी यहां हैं और अपनी स्टैंड अप कॉमेडी की मेहनत से स्टार बने मुनव्वर फारुकी भी दिखाई देंगे। सब उर्फी के जिंदगी के बारे में बताते हैं।

अपनी शोहरत और सोशल मीडिया लाइफ के अलावा वो अपने निजी जिंदगी उर्फी की इस सीरीज को संदीप कुकरेजा ने डायरेक्ट किया है और सोल प्रोडक्शंस के फाज़िला अल्लाना और कामना मेनेजेस ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज को भारत सहित दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में रिलीज किया गया। वैसे तो शो में सिर्फ असली किरदार और कहानी ही है लेकिन उर्फी के ट्रोलर्स को खासतौर पर इसे देखना चाहिए।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here