बड़े पर्दे पर सुपरहीरोज के फैंस के लिए जारी किया जाएगा वीडियो

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।  

Marvel: मार्वल कॉमिक्‍स, मार्वल स्‍टूडियो और MCU (मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स) के दीवानों के लिए खुशखबरी सामने आई है। मार्वल ने अपने शानदार 85 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया है। कॉमिक बुक से लेकर बड़े पर्दे पर सुपरहीरोज के फैंस के लिए यह वीडियो पुरानी यादों को ताजा करने वाला है, लेकिन इसके साथ ही इसमें हमें मार्वल की आने वाली फिल्‍मों की झलक भी देखने को मिलती है। इस वीडियो में रेड हल्‍क, थंडरबोल्‍ट्स, डेयरडेविल और आयरनहार्ट की झलक रोमांच बढ़ाने वाली है। साल 1960 के दशक में मार्वल के दिग्गज स्टैन ली और जैक किर्बी ने कॉमिक किताबों की शुरुआत की थी। सुपरहीरोज की दुनिया का एक नया इतिहास शुरू हुआ था।

स्‍टैन ली ने बताया MCU का शुरूआती सफर

मार्वल के इस वीडियो में स्‍टैन ली के पुराने फुटेज शामिल हैं, जहां हमें बताया जाता है कि कैसे उन्हें और सह-निर्माता जैक को एक आइडिया मिला और उन्‍होंने मार्वल के तत्‍कालीन बॉस केविन फीगे से इसे शेयर किया। यही वह वक्‍त था जब मार्वल स्‍टूडियो ने एक प्रयोग के तौर पर MCU की शुरुआत की।

मार्वल की अपकमिंग फिल्‍मों की दिखी झलक

वीडियो में थंडरबोल्ट्स, कैप्टन अमेरिका (सैम विल्सन), रेड हल्क (हैरिसन फ़ोर्ड), डेयरडेविल और आयरनहार्ट की स्टैंडअलोन फिल्‍मों के बिल्कुल नए सीन दिखाए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों में ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’, ‘थंडरबोल्ट्स’, ‘द फैंटास्टिक फोर’, ‘ब्लेड’, ‘डेयरडेविल: बॉर्न अगेन’, ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ और ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ शामिल हैं।

इस वीडियो का हाई पॉइंट तब है जब इसमें डेडपूल, वुल्वरीन, नए कैप्टन अमेरिका, थंडरबोल्ट्स, मिस मार्वल, नए हॉकआई, अगाथा हार्कनेस, फैंटास्टिक फोर और एक्स-मेन को दिखाया गया है। ‘डेडपूल और वुल्वरीन’ की सुपर सक्‍सेस के साथ ही रॉबर्ट डाउनी जूनियर की MCU की वापसी ने भी फैंस के उत्‍साह को चरम पर पहुंचा दिया है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here