400 रुपये में नौकरी करते थे बिग बी, कठिन है संघर्ष

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के नए एपिसोड में कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर और परितोष भट्ट के बीच जमकर मुकाबला हुआ। इसमें कृष्णा को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। ये एपिसोड काफी खास था क्योंकि कृष्णा इस शो में अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए आए थे। उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई और फिर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को भी पुराने दिन याद आ गए।

अमिताभ बच्चन इस शो के लिए बेस्ट होस्ट माने जाते हैं क्योंकि वो कंटेस्टेंट के साथ अपनेपन से दिल खोलकर बात करते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में कृष्णा ने बताया कि वो MPSC की तैयारी कर रहे हैं और पुणे में एक कमरे में आठ लोगों के साथ रहते हैं। ये सुनकर अमिताभ बच्चन को भी अपने संघर्ष के दिन याद आ गए फिर उन्होंने अपनी कहानी भी सुनाई।

बिग बी ने बताया कि जब वो कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद नौकरी करने निकले तो कोलकाता पहुंचे। जहां उन्हें 400 रुपये महीने की नौकरी मिली। वो लोग भी कोलकाता में आठ लोगों के साथ एक कमरे में ही रहते थे। अमिताभ ने कहा, “हम आठ लोग एक कमरे में रह रहे थे, और वहां केवल दो बिस्तर थे, फिर भी हमने मजे से रहते थे। कभी-कभी हम फर्श पर सोते थे, कभी-कभी कहीं और, लेकिन हम हमेशा खुश रहते थे।”

अमिताभ बच्चन और कृष्णा ने साथ में हनुमान चालीसा भी गाई। कृष्णा ने खुद को हनुमान का बहुत बडा भक्त बताया, जिसके बाद बच्चन ने उनके साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया और इसके बाद कृष्णा ने अपने दोनों हाथों से लिखने के टैलेंट के बारे में भी बताया। फिर अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें बताया कि बचपन में उन्हें उनके पिता हरिवंश राय बच्चन से बाएं हाथ से लिखने पर डांट पड़ती थी, जिसके कारण उन्हें दाएं हाथ से लिखने की आदत पड़ी।

इस पर कृष्णा ने मजाक में कहा कि सर, आप और मैं एक बेहतरीन जोड़ी बनाएंगे क्योंकि मैं भी लेफ्टी हूं लेकिन अपने दाहिने हाथ से लिखने की कोशिश करता हूं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here