दमदार एक्शन देखकर बोले दर्शक, फिल्म होगी जोरदार
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
HIT 3 Song Thanu: आज कल लोग बॉलीवुड से ज्यादा साउथ में इंट्रेस्ट रखने लगे हैं। शायद यही वजह भी है कि साउथ की फिल्मों का हर कोई इंतजार करता। उन सभी के लिए खुशखबरी है जो हां….साउथ के पॉपुलर एक्टर नानी की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘हिट 3: द थर्ड केस’ 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स लगातार प्रमोशन में जुटे हुए हैं और आज इसका तीसरा गाना ‘थानु’ रिलीज कर दिया गया है।
गाने ‘थानु’ की खासियत
फिल्म में नानी के साथ KGF फेम श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगी। ‘थानु’ गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने अपनी दमदार आवाज़ दी है, इसके बोल राघव ने लिखे हैं और म्यूजिक दिया है मिकी जे मेयर ने।
इस गाने का वीडियो फिल्म के ओरिजिनल सीन से नहीं जुड़ा है, क्योंकि इसमें कहानी के कई अहम मोड़ शामिल हैं। इसलिए प्रमोशन के लिए इसका एक अलग वर्जन तैयार किया गया है।
प्री-रिलीज इवेंट और सेंसर अपडेट
फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है और इसके प्री-रिलीज इवेंट के लिए एसएस राजामौली को हैदराबाद आमंत्रित किया गया है।
फिल्म पहले ही सेंसर की सभी औपचारिकताएं पूरी कर चुकी है, जिससे आखिरी वक्त पर किसी तरह की रुकावट न आए।

फिल्म की स्टारकास्ट
सैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘हिट’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त है।
इसमें नानी और श्रीनिधि के साथ-साथ आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

यूट्यूब पर गाने की धूम
गाने ‘थानु’ को रिलीज के एक घंटे के भीतर ही 67 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैन्स इस गाने और फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
सोशल मीडिया पर तमाम यूजर तरह तरह से कमेंट्स कर रहे हैं और गाने का भरपूर आनन्द भी ले रहे। वही एक यूजर ने लिखा, “1 मई के लिए शुभकामनाएं!”,
तो दूसरे ने कहा, “नेचुरल स्टार नानी और रॉकस्टार अनिरुद्ध की जबरदस्त जोड़ी।” एक अन्य ने इसे “तेलुगु और हिंदी सिनेमा की अगली ब्लॉकबस्टर” बताया और कुछ ने इसे सीधा “मास्टरपीस” कह दिया।
यह भी पढ़ें-
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती से जानिए बेचैन मन को शांत कैसे करें? How to Calm a Restless Mind?
- Up News: अब सिर्फ “Made in UP” इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी — राज्य सरकार ने बदला नियम
- used car मार्केट में भूचाल — GST 2.0 के बाद गिरीं सेकंड हैंड कारों की कीमतें
- Kolkata flood में डूब गईं 500 से ज्यादा कारें, 50 करोड़ का नुकसान, लग्जरी से लेकर मिड-सेगमेंट तक सब तबाह
- Tata Sierra की नवंबर में धमाकेदार वापसी, पेट्रोल, डीज़ल और EV तीनों वेरिएंट्स में होगी लांच