बच्ची की मां की बातें सुनकर विचलित हो गए अमिताभ
Amitabh Bachchan Birthday: फिल्म कुली (coolie 1983) की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया। अमिताभ अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। इनकेे इलाज में लगे डॉक्टर मुस्तैदी से स्थिति पर नजर रखे हुए थे। इनकी दवाईयां भी अमेरिका और सिंगापुर से मंगवाई जा रही थी। अस्पताल में एक ऐसी घटना घटित हुई जिसने अमिताभ को विचलित कर दिया। अस्पताल में अमिताभ को एहसास हुआ कि यदि कोई ऐसा भर्ती होता है, जिसके पास पैसा नहीं होता है तो वो बच नहीं सकता।
दरअसल, अमिताभ के वार्ड में ही एक छोटी बच्ची भी भर्ती थी। बच्ची को गंगरीन (gangrene disease) हो गया था। गंगरीन में अंग सड़ने लगते हैं। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था। इतने पैसे नहीं थे कि बच्ची का इलाज करा पाता। बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने अमिताभ बच्चन से सारी बात बताई। उन्होंने कहा कि यदि बच्ची को स्पेशल मेडिसिन नहीं दी गई तो वो बच नहीं पाएगी। डॉक्टरों ने अमिताभ से गुजारिश की कि दवाईयां सिंगापुर से मंगवा दें। अमिताभ बच्चन ने तुरंत हामी भर दी। दवाई सिंगापुर से मंगाई गई। बच्ची का इलाज सफल रहा और वो कुछ दिन में ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर चली गई। जब डॉक्टरों ने अमिताभ को यह बताया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मां की बात सुनकर विचलित हो गए अमिताभ
अस्पताल से जाते समय बच्ची की मां ने डॉक्टरों से एक बात कही थी, जिसे सुनकर अमिताभ का मन भी विचलित हो गया। जब डॉक्टरों ने मां से कहा कि दवाईयां विदेश से मंगवाई गई है तो उन्होंने कहा कि क्या असर होगा? कितनी महंगी है दवा? कौन मंगवा रहा है़, आप बताइए। क्याें कि मेरे पास अब देने को कुछ भी नहीं बचा है।