सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे दिलचस्प प्रतिक्रिया
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Housefull 5 Teaser: हाउसफुल फिल्म के पार्ट 5 का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है! बॉलीवुड की सबसे मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक हाउसफुल के इस पांचवे पार्ट ने एक बार फिर फैंस के बीच हलचल मचा दी है।
अक्षय कुमार की अगुवाई में बनने वाली यह फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है, और अब इसकी पहली झलक भी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में मिली जानकारी……
टीजर को मिली हरी झंडी
हाउसफुल 5 का टीजर अब सेंसर बोर्ड से पास हो गया है। यह टीजर 28 अप्रैल 2025 को मंजूरी प्राप्त कर चुका है, और इसकी लंबाई 1 मिनट 19 सेकंड है। फिल्म को यू/ए 16+ रेटिंग दी गई है, यानी 16 साल से कम उम्र के बच्चों को इसे माता-पिता की देखरेख में देखना होगा।
अब फैंस को इस टीजर का इंतजार और भी ज्यादा बढ़ चुका है, जो जल्द ही पर्दे पर दिखाई देगा।

सितारों से सजी इस फिल्म में दमदार कास्ट
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कई बड़े सितारे नजर आएंगे, जैसे संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, रंजीत और आकाशदीप साबिर। इन सभी सितारों का एक साथ आना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

इस बार क्रूज पर मर्डर मिस्ट्री
हाउसफुल 5 की कहानी इस बार एक क्रूज पर आधारित है। इस बार फिल्म में एक मर्डर मिस्ट्री का ट्विस्ट होगा, जहां ज्यादातर किरदार संदिग्ध नजर आएंगे। दो अभिनेता पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे, जो फिल्म को और भी रोचक बना देंगे।
यह नया ट्विस्ट दर्शकों को हंसी और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण देगा। फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है, और साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार की दमदार अदाकारी
अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग के बारे में कौन नहीं जानता! हाल ही में उन्होंने ऐतिहासिक ड्रामा केसरी 2 में भी अपनी दमदार अदाकारी दिखाई थी, जिसमें वो अनन्या पांडे और आर माधवन के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में अक्षय ने वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है। अब, हाउसफुल 5 में उनकी मौजूदगी फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगी।
यह भी पढ़ें-
- 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही खास ‘टॉप 10 क्लब’ में शामिल हुए नीतीश कुमार! जानिए बाकि नौ दिग्गजों के बारे में
- Realme GT 8 Pro Dream Edition Launch: भारत में एंट्री, 200MP कैमरा और F1 रेसिंग डिजाइन ने उड़ाए होश!
- How to Make Money on Facebook: हिंदी में पढ़िए A to Z Guide for Facebook Page Monetization
- 2026 में मालामाल करेंगे ये 9 AI टूल्स, 9 AI Tools That Will Make You Rich In 2026
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती से जानिए: मानसिक बीमारी के कारण और उपाय !! (Mental Health and Wellness)






