जानिए एक्स पर लोगों का क्या है रिएक्शन

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Mirzapur Season 3 Review: मिर्जापुर अपने एक और सीजन के साथ भौकाल मचाने आ गई है। पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे दिग्गज स्टार से सुशोभित मिर्जापुर अपने बिल्कुल ब्रांड न्यू सीजन के साथ लौट आई है। कालीन भैया और गुड्डू भैया के साथ-साथ पूर्वांचल की गद्दी हथियाने के लिए एक बार फिर से सभी अपने बल और बुद्धि का उपयोग करते हुए नजर आ रहे हैं। अब सवाल ये है कि इस भौकाल में जीत किसकी होगी?

तीसरे सीजन की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में मिर्जापुर 3 की उत्सुकता दिखी थी और अब फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ये रिलीज हो चुकी है। वहीं, कई दर्शक इसे देख भी चुके हैं जिसके बाद से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ लग गई है। लोग बता रहे हैं कि उन्हें ‘मिर्जापुर 3’ का नया सीजन कैसा लग रहा है?

लोगों को कैसी लगी ‘मिर्जापुर 3’?

मिर्जापुर के पहले और दूसरे पार्ट में कालीन भैया की रणनीति से लेकर गुड्डू भैया की चालाकी और खून खराबे तक पहले और दूसरे सीजन में काफी चीजें फैंस को ऐसी देखने को मिली थी, जिससे वह इस बात से पूरी तरह आश्वस्त थे कि तीसरे सीजन में और भी बड़ा धमाका होने वाला है।

पहले से अधिक पावरफुल कंटेंट के साथ मेकर्स कहानी को आगे बढ़ाने वाले हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि ‘मिर्जापुर 3’ को दर्शकों ने मिले-जुले रिस्पांस दिए हैं। कुछ लोगों को इस वेब सीरीज की कहानी बेहद पसंद आ रही है, तो वहीं कुछ को ये कहानी फीकी लग रही है।

एक यूजर ने लिखा, “मिर्जापुर सीजन 3 गजब भौकाल, बवाल हैं कंट्रोल, पॉवर, इज्जत”। दूसरे यूजर ने लिखा, “मिर्जापुर का पहला और दूसरा सीजन काफी अच्छा था, लेकिन थर्ड सीजन बहुत ही बेकार है। ना कंटेंट है और ना कोई कहानी है, ये बहुत ही बोरिंग सीजन है”।

गद्दी हथियाने का खेल लोगों को लगा बोरिंग?

एक अन्य यूजर ने लिखा, “तीसरे सीजन में बहुत कुछ रह गया है। वो मजा नहीं आया जो पहले और दूसरे पार्ट में था। मुन्ना को हमने बहुत मिस किया, कोई दमदार डायलॉग्स भी नहीं है।

कुछ लोगों को दिखा पहले वाला स्वैग

एक यूजर ने वेब सीरीज की तारीफ करते हुए लिखा, “सीरीज की कहानी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से लिखा गया है, सीधी कहानी है और सभी ने अच्छा काम किया है। कालीन ने गुड्डू के खिलाफ सीएम से हाथ मिला लिया है अगले सीजन के लिए, पर मैं और ज्यादा उम्मीद कर रहा था”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “असली भौकाल आ गया है, देखते हैं इस बार गद्दी का हकदार कौन है”।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here