भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत लाहौर समेत 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
India Pakistan war: पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीमा पार अकारण दुस्साहस का जवाब भारत ने ठोस और निर्णायक अंदाज में दिया है। 7-8 मई 2025 की रात, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली पर सटीक और घातक हमला करते हुए लाहौर समेत 9 प्रमुख सैन्य ठिकानों को निष्क्रिय कर दिया।
यह कार्रवाई उस समय हुई जब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और गुजरात तक के कई सैन्य अड्डों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की नापाक कोशिश की थी। इस दुस्साहस का करारा जवाब देकर भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब हर हमले का मिलेगा दो गुना ज़वाब।
पाक का दुस्साहस
एएनआई ने पोस्ट किया है कि पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में अकारण मोर्टार और आर्टिलरी से गोलाबारी शुरू की।
साथ ही ड्रोन और मिसाइलों से भारत के 15+ सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया गया। इनमें जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़, भुज जैसे शहर शामिल हैं।

भारत ने दिया जोरदार जवाब
भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने अधिकतर हमलों को इंटरसेप्ट कर बेअसर किया। इसके बाद भारतीय बलों ने सीमाओं पर जवाबी फायरिंग की और वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सक्रिय किया।
नागरिकों की जान गई, जवाबी कार्रवाई अपरिहार्य
पाकिस्तानी गोलाबारी में अब तक 16 भारतीय नागरिक मारे गए हैं, जिनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं।
इससे भारत की ओर से जवाब देना न केवल रणनीतिक रूप से, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी अनिवार्य हो गया।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं और भारत की स्थिति
भारत ने वैश्विक समुदाय को यह संदेश दिया है कि वह अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। भारत की कार्रवाई न केवल आत्मरक्षा के अंतर्गत आती है, बल्कि यह क्षेत्रीय शांति को बनाए रखने की दिशा में भी एक सशक्त कदम है।
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की निर्णायक सैन्य प्रतिक्रिया
भारतीय सशस्त्र बलों ने 7-8 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस गुप्त और सटीक मिशन के तहत भारत ने पाकिस्तान की सैन्य संरचनाओं को उनकी दुस्साहसी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। यह ऑपरेशन भारत की रक्षा नीति में नए युग की शुरुआत माना जा रहा है, जहां संयम और सख्ती का संतुलन स्पष्ट दिखाई देता है।
किन-किन 9 ठिकानों को बनाया गया निशाना?
विश्वसनीय रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में निम्नलिखित प्रमुख वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया गया:
- लाहौर एयर डिफेंस बेस
- सियालकोट मिलिट्री स्टेशन
- बहावलपुर रडार स्टेशन
- रहीमयार खान कमांड हब
- मुल्तान एयरस्ट्रिप
- मुजफ्फरगढ़ डिफेंस यूनिट
- पेशावर निगरानी स्टेशन
- डेरा गाजी खान मिसाइल यूनिट
- चकवाला इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सेंटर
इन ठिकानों पर सर्जिकल तरीके से प्रहार कर भारत ने पाकिस्तान की क्षमताओं को निष्प्रभावी कर दिया।
लेटेस्ट पोस्ट
- Skoda Slavia Facelift की पहली ‘ऑफिशियल’ तस्वीरें लीक: क्या भारत से पहले नेपाल में होगी लॉन्च?
- Baazigar movie के 32 साल: शाहरुख खान की एंग्री यंग मैन इमेज से लेकर दीपक तिजोरी के साथ हुए ‘धोखे’ तक, अनसुनी कहानी!
- Delhi red fort blast एक्सक्लूसिव: जम्मू कश्मीर पुलिस के दावे सुनकर उड़ जाएंगे होश, 3000 किलो विस्फोटक का असली टारगेट क्या था?
- New Hyundai venue HX 8 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू: क्या यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की नई बादशाह है?
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने बताया, भूत-प्रेत होते हैं या नहीं?






