JNU Movie Review: देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसी विश्वविद्यालय स्थित है जो हमेशा किसी न किसी कारणों से चर्चा में बनी रहती है। अब उसी यूनिवर्सिटी पर फिल्म भी बना दी गई है जिसके बाद इन दिनों वो विश्वविद्यालय फिर चर्चा में है। फिल्म में यूनिवर्सिटी का नाम जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी बताया गया है लेकिन उसे JNU भी कहा जाता है। अब आप समझ ही गए होगें की आखिर किस विश्वविद्यालय की बात हो रही है। भाई फिल्ममेकर्स और सेंसर बोर्ड ने खुद नाम छिपाया है तो फिर हम आपका मजा किरकिरा नहीं करेंगे लेकिन इसकी असल कहानी क्या है? फिल्म कैसी है आइए हम आपको बताते हैं….

फिल्म की कहानी दिल्ली की एक विश्वविद्यालय में कुछ सालों में हुई विवादित घटनाओं पर आधारित है। ये वही घटनाएं हैं जिन्हें मीडिया में खूब सुर्खियां मिली थी। फिल्म को 5 अप्रैल के दिन सिनेमा घरों में रिलीज होना था लेकिन सेंसर बोर्ड ने लंबे समय तक सर्टिफिकेट के लिए रोक रखा था जिसके बाद अब 21 जून 2024 को इसे रिलीज किया गया।

कैसी है फिल्म की कहानी

jnu movie review: फिल्म जेएनयू में एक छोटे शहर से विश्वविद्यालय आने वाले सौरभ शर्मा की कहानी दिखाई गई है। सौरभ वहां के वामपंथी छात्रों की गतिविधियों से परेशान हो जाता है और उनके खिलाफ आवाज उठाता है। उसे जब अखिलेश पाठक उर्फ बाबा (कुंज आनंद) और  ऋचा शर्मा का सहयोग मिलता है तो वह चुनाव भी जीत जाता है। चुनाव जीतकर वह जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी की राजनीति में प्रवेश करता है और फिर लगातार वहां होने वाली राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों का विरोध करता है। फिल्म में विश्वविद्यालय में हुई कुछ घटनाएं जैसे नक्सली हमले में जवानों के शहीद होने पर खुशियां मनाए जाना, देश विरोधी नारे लगाए जाना, महिषासुर राक्षस की पूजा और योगा दिवस की जगह किस दिवस मनाने वाली घटनाएं को हूबहू दिखाती है।

जबरदस्त एक्टिंग और परफॉमेंस

फिल्म को देखकर कुछ रोल तो आपको सेम टू सेम उन्ही की फील देगें। जैसे किसना कुमार के रोल में अतुल पांडेय और सौरभ शर्मा के चरित्र में सिद्धार्थ बोकडे ने जबरदस्त एक्टिंग की है। फिल्म में पीयूष मिश्रा के गाने आपको बांधे रखेंगे। रवि किशन और विजय राज की जोड़ी ने भी कमाल किया है। फिल्म में अदाकारों की कोई कमी नहीं है। सायरा के रोल को शिवज्योति राजपूत, नायरा के रोल को जेनिफर और युवेदिता मेनन के रोल में रश्मि देसाई दिखाई देंगी। सोनाली सहगल की भी कुछ झलकियां नज़र आई।

लेखन और डायरेक्शन

jnu movie review: अगर आपको राजनीति में थोड़ा बहुत भी इंटरेस्ट है और आप इसके ड्रामों को देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपके लिए बहुत अच्छी होने वाली है। फिल्म का निर्देशन विनय शर्मा ने किया है। उनका कलाकारों का चुनाव और फिर उनसे जबरदस्त एक्टिंग कराना उनकी सफलता को दिखाता है। फिल्म पर्दे में रिलीज हो चुकी है, अब आप देखने जा सकते हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here