12 जुलाई को रिलीज हो रही है सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ककूड़ा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

kakuda movie: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी निजी लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी की। अब नई नवेली दुल्हनियां की नई फिल्म ककूड़ा जल्द ही आने वाली है। इसमें सोनाक्षी के अलावा रितेश देशमुख और साकिब सलीम सहित कई सितारे दिखेंगे। इसे हॉरर-कॉमेडी ‘मूवी स्त्री’ और ‘मुंज्या’ के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने ही डायरेक्ट किया। मुंज्या इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर कमाई कर रही है। वहीं, ककूड़ा का ट्रेलर सामने आया है जिसे देखकर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

दमदर ट्रेलर रिलीज, kakuda movie Trailer

‘ककूड़ा’ का मजेदार और शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर डर भी लगेगा और हंसी भी छूट जाएगी। ट्रेलर जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- जब उसके पति सनी को भयानक भूत, काकुडा द्वारा श्राप दिया जाता है, तो इंदिरा एक भूत शिकारी के साथ मिलकर इसका समाधान ढूंढती है। क्या वह अपने पति को श्राप से होने वाली मृत्यु से पहले बचा सकती है?

क्या है फिल्म की कहानी?,kakuda movie story

इस फिल्म में एक शापित गांव रतोड़ी की कहानी है जहां हर घर के दो दरवाजें हैं। एक बड़ा एक छोटा। छोटा दरवाजा ककूड़ा भूत का है, जो हर मंगलवार का सवा नौ बजे आता है और जिसके यहां का दरवाजा नहीं खुला होता उसकी 13वें दिन मृत्यु हो जाती है। अब सोनाक्षी सिन्हा एक भूत पकड़ने वाले व्यक्ति के साथ इसका खेला खत्म करने की तैयारी में होती हैं। ककूड़ा का क्या होगा ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चल पाएगा।

ओटीटी पर होगी रिलीज

फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आगामी 12 जुलाई 2024 को रिलीज होगी। ककूड़ा फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला है जबकि निदेशक आदित्य सरपोतदार हैं। फिल्म के स्टारकॉस्ट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम मुख्य भूमिका में होगें।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here