source-instagram

अनन्या पांडे संग गोल्डन टेंपल में अक्षय कुमार ने टेका माथा, Kesari Chapter 2 के लिए मांगा आशीर्वाद, तस्वीरें वायरल

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Kesari Chapter 2 Stars Visit Golden Temple: साल 2025 की मच-अवेटेड फिल्मों में शुमार  ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ये फिल्म अब रिलीज से बस एक कदम दूर है और आने वाले शुक्रवार यानी 18 अप्रैल सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), R माधवन (R Madhavan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के तीनों स्टार्स अक्षय कुमार, R माधवन और अनन्या पांडे अमृतसर के पवित्र स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेककर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की। 

इसकी तस्वीर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर फैंस रिएक्शन शानदार दे रहे हैं।

अनन्या पांडे ने शेयर की है तस्वीर

अनन्या पांडे ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट गोल्डन टेंपल की तस्वीर शेयर की है. इसमें वह अपनी आने वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के को-स्टार्स अक्षय कुमार, R माधवन के साथ नजर आ रही हैं।

अनन्या ने सूट पहना हुआ और सिर से दुपट्टा ओढ़ रखा है, जबकि अक्षय और R माधवन पारंपरिक कुर्ते में सिर पर कपड़ा बांधे हुए हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने लिखा है, ‘वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह।  

कुछ इस तरह से फिल्म के रिलीज से पहले तीनों स्टार्स ने माथा टेका और अपनी आने वाली फिल्म के लिए वाहेगुरु से आशीर्वाद मांगा. अब यह फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और फैंस भी इस पल को खूब सराह रहे हैं.

फिल्म में दिखाई जाएगी ये कहानी

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ वकील सी शंकरन नायर की जिंदगी पर बेस्ड है, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी।

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ आज से महज 3 दिन बाद 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितनी छाप छोड़ती है, ये तो वक्त ही बताएगा।

source-instagram

लेटेस्ट पोस्ट

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here