सांसद मनोज तिवारी व पद्मश्री जितेंद्र शंटी ने की सराहना।
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए दिल्ली के शाहदरा जिले में महाराजा अग्रसेन भवन, वेस्ट ज्योति नगर, बाबरपुर, शाहदरा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर व रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने लाभ उठाया l
स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न जाँचें प्रमुख संस्थाओं के सहयोग से की गईं: नेत्र जाँच – शार्पसाइट आई हॉस्पिटल दंत परीक्षण – क्लोव डेंटल अन्य स्वास्थ्य परीक्षण – बी.पी., आर.बी.एस., बी.एम.डी., पी.एफ.टी., कोलेस्ट्रॉल, खून की जाँच, यूरिक एसिड व कैल्शियम जाँच मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई।

रक्तदान शिविर में भी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी तथा रेल भवन नई दिल्ली के पूर्व प्रिंसिपल प्राइवेट सचिव आर.एस. शर्मा उपस्थित रहे।
भाजपा जिला नवीन शाहदरा अध्यक्ष मास्टर विनोद कुमार पांचाल, भाजपा उत्तर पूर्व दिल्ली जिला अध्यक्ष डॉ. यू.के. चौधरी, दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सत्या शर्मा शाहदरा उत्तरी जोन के चेयरमैन पुनीत शर्मा, पूर्व चेयरमैन सचिन शर्मा, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष आशीष तिवारी, शाहदरा उत्तरी जोन के डिप्टी चेयरमैन मुकेश बंसल।

महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट पिछले आठ वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण, महिला सुरक्षा, दिव्यांग सहायता तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत के संकल्प के साथ सतत सामाजिक कार्यों में सक्रिय है।
सांसद मनोज तिवारी ने इस अवसर पर कहा: अनुज शर्मा और उनकी टीम समाज के लिए जो कार्य कर रही है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। इस प्रकार के शिविर समाज में स्वास्थ्य और सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मील का पत्थर हैं।”

पद्मश्री श्री जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा: यह आयोजन ट्रस्ट की समाज के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।
“मैं महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट व श्री अनुज शर्मा को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। आपकी यह सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और उम्मीद है कि आप आगे भी इसी तरह समाजहित में कार्य करते रहेंगे।”
यह आयोजन ट्रस्ट की समाज के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।
- 2026 Maruti Brezza Facelift: भारत की पसंदीदा कॉम्पैक्ट SUV के स्पाई शॉट्स, अब और भी ‘स्मार्ट’
- Dharmendra death news: जानिए ‘ही-मैन’ के बारे में 5 अनसुनी बातें, जो बताती हैं क्यों थे वो ‘लीजेंड’
- 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही खास ‘टॉप 10 क्लब’ में शामिल हुए नीतीश कुमार! जानिए बाकि नौ दिग्गजों के बारे में
- Realme GT 8 Pro Dream Edition Launch: भारत में एंट्री, 200MP कैमरा और F1 रेसिंग डिजाइन ने उड़ाए होश!
- How to Make Money on Facebook: हिंदी में पढ़िए A to Z Guide for Facebook Page Monetization






