Kota Factory 3, पंचायत के बाद अब कोटा वेब सीरीज की हर तरफ चर्चा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Kota Factory 3: इन दिनों कुछ अच्छी वेब सीरीज के नए सीजन आए हैं जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है। इसी क्रम कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन भी रिलीज किया गया है। नया सीजन आते ही कोटा फैक्ट्री सोशल मीडिया में छा गई है। जितेंद्र कुमार फिर जीतू भैया के रूप में छा गए तो तिलोत्तमा शोम पूजा दीदी  के किरदार में सामने आई। इस सीजन में टॉपर के रूप में उभरकर सामने आई मीनल पारेख की भी एक्टिंग जबरदस्त रही है। मीनल का किरदार उर्वी सिंह ने निभाया। सोशल मीडिया में भी उनकी एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है। आइए बताते हैं  उर्वी के बारे में विस्तार से…

कौन हैं उर्वी सिंह? Who is Urvi Singh

उर्वी सिंह का जन्म 2 सितंबर 2002 को लखनऊ में हुआ था। 8वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद ही वो मुंबई आ गई थी। उर्वी ने साल 2019 से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। उनका पहला शो  कोटा फैक्ट्री ही था। उर्वी का पहला टीवी शो हमारी बहू सिल्क था जिसमें एक छोटी सी भूमिका के साथ उन्होंने अपना टेलीविजन डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने फर्स्ट्स,द ग्रेट इंडियन वेडिंग और बटरफ्लाईज सहित कई सीरीज में अहम किरदार निभाया।

आदिपुरुष और क्रश्ड में भी कर  चुकी हैं अभिनय

बात करें उर्वी के बड़े पर्दे की तो उन्होंने ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में यंग शबरी का रोल निभाया था। इसके साथ ही चिल ब्रो और मिस्टर किंग जैसी फिल्मों में भी अहम रोल किया है। कोटा फैक्ट्री के अलावा उर्वी अमेजन मिनी टीवी के सीरीज क्रश्ड में भी शानदार अभिनय से लोगों के दिल में जगह बना ली। क्रश्ड में उर्वी ने जैस्मीन की भूमिका निभाई है। इसके 4 सीजन आ चुके हैं।

ब्रेसेज बना कोटा फैक्ट्री में इंट्री का कारण

वैसे तो दातों में ब्रेसेज से लोगों को अच्छा नहीं लगता है। यही कारण है कि 22 साल के उम्र में जब उर्वी करियर शुरू करने का सोच रही थी तब उन्हें कई रोल नहीं मिल रहा था। लेकिन, बाद में कोटा फैक्ट्री में उनकी इंट्री इन्हीं ब्रेसेज की वजह से हो पाई। उर्वी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया। जिसमें उन्होंने कहा था कोटा फैक्ट्री में रोल के लिए  उन्हें एक मेहनती और साधारण लड़की चाहिए था। मेरे दातों के ब्रेसेज और आखों में लगा जीरो पावर का चश्मे ने मुझे मीनल की भूमिका दिलाई, जिसके बाद इंडस्ट्री में मेरी एक अलग पहचान बनी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here