5 जुलाई को रिलीज होने वाली है मिर्जापुर सीजन 3

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Mirzapur season 3: वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन रिलीज होने में अब बस चंद दिन ही बचे हुए है। 5 जुलाई, 2024 को ‘मिर्जापुर 3’ के रिलीज होते ही दर्शकों का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा। इस सीरीज में अली फजल गुड्डू पंडित का किरदार अदा कर रहे हैं। उनके इस रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और अब लोग उन्हें इसी नाम से बुलाने लगे हैं।

‘3 इडियट्स’ के एक्टर ने मिर्जापुर में किया काम

लखनऊ में पैदा हुए अली फजल ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत छोटी-छोटी भूमिकाओं से की थी। अली के बारे में कहा जाता है कि वो अच्छे गिटारिस्ट है। ‘3 इडियट्स’ में उन्होंने जॉय का रोल किया था, जिसके मिलने की कहानी भी काफी रोचक है। एक बार निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अली को स्टेज शो में परफॉर्म करते हुए देखा था और उसी के बाद अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया था।

अली फजल का करियर

आज अली फजल के करियर की सीमा केवल बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वो हॉलीवुड में भी नाम कमा चुके हैं। अली हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’, ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ और ‘डैथ ऑन द नील’ में भी काम कर चुके हैं, लेकिन ‘मिर्जापुर’ ने उन्हें असली पहचान दिलाने का काम किया। उनके पास टीवी सीरीज ‘होमलैंड’ में भी काम करने का ऑफर आया था, जिसे उन्होंने ‘खामोशियां’ फिल्म के लिए ठुकरा दिया था।

मिर्जापुर में अली फजल को पहले मुन्ना भैया का रोल ऑफर किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली ने मिर्जापुर की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें गुड्डू पंडित का किरदार पसंद आ गया था। अली ने तारीख ना होने का बहाना बनाकर काम करने से मना कर दिया था। हालांकि, बाद में जब उनके पास फोन आया तो उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि वो गुड्डू भैया का किरदार करना चाहते हैं और आखिरकार बात बन ही गई। ‘

मिर्जापुर’ सीरीज के पहले सीजन में गुड्डू पंडित यानी अली बॉडी बिल्डिंग करते हुए नजर आए थे और अपनी मेहनत के दम पर मिस्टर पूर्वांचल का खिताब भी जीता था। दिलचस्प बात यह है कि अली फजल, जब स्कूल में पढ़ा करते थे तो वो एक बढ़िया एथलीट थे। फुटबॉल और बास्केटबॉल उनके पसंदीदा खेल थे। मालूम हो कि अली फजल और उनकी पत्नी प्रोडक्शन कंपनी पुशिंग बटन स्टूडियो के भी मालिक हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here