कई प्रशंसक यूपी के मिर्जापुर जिले में त्रिपाठी कोठी ढूंढने पहुंचे
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Mirzapur season 4 shooting location: मिर्जापुर का तीसरा सीजन रिलीज होने के बाद अब बार फिर इसकी खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोग इसे बेहतरीन बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे पूर्व की सीरीज के मुकाबले कमजोर कह रहे हैं। लेकिन इतना तो साफ है कि मिर्जापुर को लेकर दर्शकों में दिलचस्पी बरकरार है।
हालत यह है कि लोग इसके कास्ट से लेकर शूटिंग लोकेशन के बारे में खूब पूछ रहे हैं। सीरीज में आपने त्रिपाठी कोठी को जरूर देखा होगा। महल जैसी नजर आ रही इस कोठी चर्चा हो रही है। लेकिन, क्या आप जानते हैं यह त्रिपाठियों की कोठी कहां स्थित है?
त्रिपाठी कोठी जहां कई लोगों की जिंदगी खराब हुई लेकिन फिर भी इसे लेकर खूब झगड़े हुए। इसी कोठी में वहशीपन और दरिंदगी की सारी हदें पार की गई हैं। कोठी के सामने एक अच्छा खूबसूरत सा गार्डेन है। इस कोठी की असल लोकेशन उत्तर प्रदेश के बनारस में स्थित है। जी हां जहां से देश के प्रधानमंत्री मोदी सांसद हैं। इस कोठी का असली नाम है मोती झील महल या अजमतगढ़ पैलेस।
यह महल करीब 120 साल पुराना है। इसका निर्माण 1904 में बनारस के जमींदार मोदी चंद ने कराया था। अब इसका ख्याल उनके पोते अशोक कुमार गुप्ता रख रहे हैं। वह यहां अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं लेकिन शूटिंग के लिए रेंट में दे देते हैं।
मिर्जापुर समेत कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इस कोठी के बाहर टंगे हुए मगरमच्छ को लेकर भी एक कहानी है। कहा जाता है यह वही मगरमच्छ है जिसने इस महल की रानी को निगल लिया था। जब इस बात की जानकारी राजा तक पहुंची तो राजा ने मगरमच्छ को बीच से फड़वा दिया और भूसा कचरा भरकर मुख्य द्वार के बाहर टांगवा दिया।
यह भी पढ़ें-