सोशल मीडिया पर फैंस ने जाहिर की खुशी
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Mission: Impossible- Final Reckoning: अगर आप टॉम क्रूज के फैन हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज हैं…उनकी ‘मिशन इंपॉसिबल’ सीरीज़ अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना…..टॉम क्रूज की ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ 17 मई 2025 को भारत में रिलीज होने जा रही है।
इतना ही नहीं यह फिल्म अमेरिका में रिलीज होने से पहले भारत में सिनेमाघरों में दिखेगी। साथ ही इस फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा, ताकि हर दर्शक इसे देख सके वो भी अपनी खुद की पसंदीदा भाषा में….।
17 मई को भारत में रिलीज
इस बात की जानकारी पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर शेयर करेक दी है। भारत में 17 मई को इस फिल्म को देखा जा सकेगा, जबकि यह फिल्म दुनियाभर में 23 मई को रिलीज होगी।
भारत में फिल्म का यह बहुत बड़ा इवेंट होगा। और हो भी क्यों ना भारत के फैंस को इसका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी
अगर इसके फ्रैंचाइजी की बात करें तो टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल’ के फ्रैंचाइजी की शुरुआत 1996 में हुई थी, और तब से लेकर अब तक टॉम क्रूज एथन हंट के किरदार में नजर आ रहे हैं।
फिल्म की अब तक कुल 7 किस्तें रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें से ‘मिशन इंपॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’, ‘मिशन इंपॉसिबल- फॉलआउट’ और ‘मिशन इंपॉसिबल- डेड रेकनिंग’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी हैं।

फिल्म फेस्टिवल में होगी प्रीमियर
इस फिल्म का प्रीमियर 14 मई को कान फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा, जहां टॉम क्रूज की पहले रिलीज़ हुई फिल्में ‘फार एंड अवे’ (1992) और ‘टॉप गन: मेवरिक’ (2022) भी प्रदर्शित की जा चुकी हैं।
फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।
एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर
वैसे तो फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जिसमें टॉम क्रूज के एथन हंट के किरदार का आखिरी चैप्टर देखने को मिलता है।
इस ट्रेलर में आपको स्कूबा डाइविंग, बाइप्लेन से उड़ान भरने और खतरनाक स्टंट्स का रोमांच देखने को मिलेगा।
स्टारकास्ट और निर्देशक
‘मिशन इंपॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ में टॉम क्रूज के साथ हेले एटवेल, एसाई मोरालेस, हेनरी चेर्नी, साइमन पेग, पोम क्लेमेंटिएफ और वैनेसा किर्बी जैसे बड़े स्टार्स भी नजर आएंगे।
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस के सहयोग से बनाई जा रही है। तो, अगर आप एक्शन और थ्रिल से भरी फिल्में पसंद करते हैं, तो टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ आपके लिए एकदम परफेक्ट होगी!
यह भी पढ़ें-
- Hyundai Exter Facelift का पहला लुक लीक! Tata Punch की टेंशन बढ़ाने आ रही है नई “Micro SUV”, फीचर्स देख आप भी कहेंगे- “गजब”
- Volkswagen Tayron R-Line का बड़ा खुलासा! Fortuner की छुट्टी करने आई नई 7-सीटर SUV, जानें फीचर्स और धांसू परफॉर्मेंस
- Tata Sierra का बेस वेरिएंट लॉन्च: खरीदने से जान लीजिए क्या है फीचर्स, नहीं तो पछताएंगे
- Big Reveal: India-EU FTA डील लगभग पक्की! जानें अब कितनी सस्ती हो जाएंगी Mercedes और BMW जैसी लग्जरी कारें?
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती से जानिए-आखिर कुछ लोगों में क्यों होता है चुंबकीय आकर्षण? ऊर्ध्वाधर ऊर्जा और कुंडलिनी जागरण का गहरा रहस्य!






