नौ कहानियों को आठ निर्माता करेंगे निर्देशित, दर्शक भी रोमांचित

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

manorathangal trailer: इन दिनों ओटीटी में कंटेंट की भरमार हो गई है। अब मेकर्स कुछ नया ट्राई कर रहे हैं। मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन नायर की लिखी गई कहानियों पर आधारित एक नई एंथोलॉजी सीरीज ‘मनोरथंगल’ का आ रही है, जिसका ट्रेलर भी जारी हो चुका है। इसमें उनकी लिखी 9 कहानियां हैं जिन्हें 8 फिल्म निर्माताओं  निर्देशित करेंगे। जिसमें कमल हासन, ममूटी , मोहनलाल और फहाद फासिल जैसे कई कलाकार दिखाई देंगे।

ट्रेलर में क्या कुछ खास

केरल में सेट की गई नौ आपस में जुड़ी कहानियां, इंसान के बर्ताव के विरोधाभासों की बात करती हैं। ट्रेलर में कमल कई अभिनेताओं के साथ कहानियों का परिचय देते हुए दिखाई देते हैं। ‘मनोरथंगल’ 15 अगस्त से जी5 पर स्ट्रीम होगी। ‘ओलवुम थीरावम’ का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है और इसमें मोहनलाल ने अभिनय किया है , जबकि ‘कडुगन्नावा ओरु यत्र कुरिप्पु’ का निर्देशन रंजीत ने किया है और इसमें ममूटी ने अभिनय किया है।

8 डायरेक्टर्स ने मिलकर सीरीज को बुना है

प्रियदर्शन ने ‘बीजू मेन, शांति कृष्णा और जॉय मैथ्यू अभिनीत ‘शिलिखितम’ का भी निर्देशन किया है। काजचा’ श्यामप्रसाद को निर्देशक के रूप में और पार्वती थिरुवोथु और हरीश उथमन को मुख्य भूमिका में देखते हैं। अश्वथी नायर की ‘विल्पना’ में मधु और आसिफ अली हैं जबकि महेश नारायणन की शेरलॉक में फहद फासिल और जरीना मोइदु हैं।

नौ कहानी और 9 कलाकार

जयराजन नायर के स्वर्गम थुराक्कुन्ना समयम में कैलाश, इंद्रांस, नेदुमुदी वेणु, एनजी पणिक्कर और सुरभि लक्ष्मी नजर आते हैं। संतोष सिवन ने अभयम थेदी वेंदुम का निर्देशन किया है, जिसमें सिद्दीकी, इशित यामिनी और नजीर ने अभिनय किया है। कदलक्कट्टू में इंद्रजीत और अपर्णा बालमुरली हैं, जिसका निर्देशन रथीश अंबत ने किया है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here