2 अगस्त को घोषित होगा इस सीजन का विनर
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg boss OTT 3: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। 2 अगस्त को इस सीजन का विनर घोषित होगा। इससे पहले खबर आ रही है कि ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी जल्द ही घर में एंट्री करेंगे। वो घरवालों से सवाल-जवाब करेंगे। लेकिन वो एक खास मकसद से घर के अंदर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो किसी एक या फिर दो सदस्यों को एलिमिनेट करने के लिए आ रहे हैं। इस हफ्ते 4 सदस्य नॉमिनेटेड हैं।
Bigg boss OTT 3 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अरमान मलिक, लव कटारिया, साई केतन राव और सना मकबूल नॉमिनेटेड हैं। घर में रैपर नैजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक भी हैं। 29 जुलाई, सोमवार को नॉमिनेशन के बाद मिड वीक एविक्शन हो सकता है, जिसके लिए मुनव्वर फारूकी को बुलाया गया है।
मुनव्वर ने नैजी को किया सपोर्ट
Munawar Faruqui को ‘बिग बॉस’ के सेट के बाहर देखा गया, जहां उन्होंने पपाराजी के सामने पोज किया। उन्होंने रैपर नैजी का भी सपोर्ट किया। मालूम हो कि मुनव्वर ‘बिग बॉस सीजन 17’ के विनर हैं। अनिल कपूर इस शो को होस्ट कर रहे हैं और फिनाले 2 अगस्त को है। आप इसे जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं।
घर में हैं अभी 7 सदस्य
‘बिग बॉस OTT 3’ के सदस्यों के लिए ये सप्ताह काफी गरमा – गरम होने वाला है। घर में अभी 7 सदस्य हैं, जिनमें से सिर्फ टॉप 5 ही आगे बढ़ेंगे। ऐसे में 2 घरवालों का मिड वीक में बेघर होना तय है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सना, लव, अरमान और साई में से किस पर गाज गिरेगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो रणवीर, नेजी और कृतिका फाइंलिस्ट होने वाली है।
विनर का नाम किया लीक ?
जब कॉमेडियन से बिग बॉस के विनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने नेजी का नाम लिया। मुनव्वर ने कहा कि नेजी अच्छा गेम खेल रहे हैं और वह ट्रॉफी के हकदार भी हैं। सोशल मीडिया में यह कहा जा रहा है कि मुनव्वर फारुखी ने विनर का नाम लीक कर दिया है। हालांकि ये सब सिर्फ कयास है। बिग बॉस के घर में क्या होगा, ये तो बिग बॉस ही जानते हैं।