यूपी के मेरठ में OYO ने लागू किए नए नियम
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
नए साल में OYO ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। ओयो ने हाल ही में अपने चेक-इन नियमों में बदलाव किया है, जो खासकर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो अनमैरिड कपल्स हैं। अब OYO के होटलों में चेक-इन करने के लिए शादीशुदा कपल्स या परिवार के सदस्यों को ही अनुमति मिलेगी। यह नया नियम यूपी के मेरठ से शुरू हो चुका है और जल्द ही अन्य शहरों में भी लागू होगा।
OYO में एंट्री के लिए जरूरी होंगे ये दस्तावेज!
नए नियमों के तहत, ऑनलाइन बुकिंग करते वक्त आपको अपनी शादी के प्रमाण पत्र जैसे कि मैरिज सर्टिफिकेट या आधार कार्ड पेश करना होगा। इस बदलाव का उद्देश्य ओयो को लेकर समाज में चल रहे भ्रामक संदेशों को रोकना है, खासकर उन शिकायतों के बाद जो यह कहती थीं कि अनमैरिड कपल्स OYO के कमरे घंटे के हिसाब से बुक करते हैं।
सामाजिक जिम्मेदारी के तहत लिया गया निर्णय
OYO ने कहा है कि वह नागरिकों की चिंताओं का सम्मान करता है और इसे लागू करने का मकसद समाज के अच्छे माहौल को बनाए रखना है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस नीति के प्रभावों की समीक्षा समय-समय पर की जाएगी।
कंपनी की वैल्यूएशन 4.6 अरब डॉलर!
इसके अलावा, OYO आईपीओ लाने की तैयारी में भी है, और माना जा रहा है कि मार्च 2025 तक यह लॉन्च हो सकता है। कंपनी की वैल्यूएशन 4.6 अरब डॉलर हो गई है, और वह 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इश्यू साइज तैयार कर रही है।
OYO का बढ़ा मुनाफा
OYO ने वित्तीय वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 158 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले तिमाही में 132 करोड़ रुपये था।
नीतियों की करते रहेंगे समीक्षा’
ओयो उत्तर भारत के रीजनल हेड पावस शर्मा ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि ‘OYO सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, हम उन बाजारों में कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज समूहों की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं, जहां हम काम करते हैं। हम समय-समय पर इस नीति और इसके प्रभाव की समीक्षा करते रहेंगे।’