नई दिल्ली/ 5 अप्रैल
Delhi University pgdav college evening News: भगवान राम द्वारा दी गई शिक्षाओं और उनके मर्यादा पुरुषोत्तम रूप का अनुकरण युवाओं के लिए आवश्यक है। उक्त बातें पीजीडीएवी कॉलेज सांध्य (pgdav college evening) के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव में मुख्य अतिथि हर्ष मल्होत्रा ने कहीं। कॉलेज का सांस्कृतिक उत्सव विकसित भारत: पुरानी नींव नया निर्माण विषय पर केंद्रित था। हर्ष मलहोत्रा भाजपा दिल्ली इकाई के महासचिव, ईडीएमसी के पूर्व महापौर एवं दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ऊर्जा के स्रोत हैं आपको ही स्वयं अपने समाज व देश का नवनिर्माण करना है। 2047 का भारत विकसित हो और विश्व गुरु बने, इस प्रकार के उन्नत विचार हमारे प्रधानमंत्री के हैं। उनके विचारों को आप सभी युवा साथियों को पूरा करना होगा जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए सुख-शांतिमय वातावरण का निर्माण हो सके।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि के बारे में कहा कि वे राजनीति में होते हुए भी राजनैतिक नहीं है अपितु सामाजिक कार्यकर्ता व समाजसेवी हैं। आप देहदान करने के लिए प्रेरणा देते हैं और समाज में जन जागृति फैलाने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम की थीम के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पुरानी नींव पुरानेपन का नहीं अपितु अपनी जड़ों से जुड़े रहने का प्रतीक है। हमें इन जड़ों से जुड़े रहकर ही अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाने और बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे प्रसिद्ध पंजाबी गायक, संगीतकार एवं संगीत निर्माता कुलदीप संधू ने अपनी बात को रखते हुए छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उत्साहवर्धक बातें करतें हुए अपनी मधुर वाणी एवं गीतों से सभी का उत्साहवर्धन किया।
डॉ. उदिता अग्रवाल, जो कि इस वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका भी हैं, उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय द्वारा हमारा युवा भारत को विकसित बनाने के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका उदाहरण है हमारे महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में 28 प्रतियोगिताओं में 1000 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जो कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है। प्राचार्य सर के अथक प्रयासों, प्राध्यापकों एवं छात्रों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है।
(Delhi University pgdav college evening News) हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि यहां पर अन्य सभी प्रतियोगिताओं के साथ रामचरितमानस की चौपाइयों की प्रतियोगिता भी की गई। यह सभी छात्रों में सांस्कृतिक चेतना को जागृत करेगा। महाविद्यालय में आप आज जो सीखेंगे वह आपके व्यक्तित्व का निर्माण करेगा। उन्होंने योग से संबंधित हुई प्रस्तुति पर कहा कि योग तन एवं मन दोनों को स्वस्थ करने वाला है। इसे हमें अपनाना होगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की सांस्कृतिक समिति कलांजलि और छात्र यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में प्रवाह 2024 के नाम से दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में अंशु ने गायत्री मंत्र एवं आकांक्षा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और साथ ही विष्णु भगवान के हरि स्तोत्रम पर छात्रों ने विभिन्न योग मुद्राओं और आसनों के माध्यम से अद्भुत प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस वार्षिक उत्सव की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें जो भी कार्यक्रम किए गए उनके नाम उसमें हुए कार्यक्रमों से मिलते जुलते रहे। जैसे विभिन्न राज्यों के वादन के लिए झंकार, गान के लिए सुर संगम, फोक डांस के लिए माटी की थाप, योग के लिए योग उत्सव, डिबेट के लिए विमर्श, फेस पेंटिंग के लिए चेहरे पर चेहरा, सामूहिक लोक नृत्य के लिए संस्कृति, पोस्टर मेकिंग के लिए नवनिर्माण, भारतीय लोक चित्रकला के लिए कला, रंगोली के लिए अलंकृति, रामचरितमानस की चौपाइयों के लिए स्तुति आदि विशिष्ट शब्दों का प्रयोग किया गया। Delhi University pgdav college evening News
यह भी पढ़ें:-
चौथे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वर्चस्व को मिली चुनौती
तीसरे लोकसभा चुनाव से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां
दो हजार से अधिक राजनीतिक दल क्यों नहीं लड़ पाते चुनाव
अटल जी को लेकर जवाहर लाल नेहरू की वो भविष्यवाणी जो सच साबित हुई
राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्हों का इतिहास
पहले लोकसभा चुनाव से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां
दूसरे लोकसभा चुनाव की दिलचस्प जानकारी
हिंदी भाषी राज्यों पर क्यों मेहरबान है मोदी सरकार
क्षेत्रीय दलों संग गठबंधन से बीजेपी को फायदा