केंद्रीय मंत्री ने कहा, पंजाब में विजय पताका फहराएगी भाजपा

नई दिल्ली/लुधियाना,9 मई

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा द्वारा भारतीयों को लेकर की गई नस्लीय टिप्पणी (Sam Pitroda CONtroversial statement) के बहाने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सैम पित्रोदा ने कांग्रेस का असल चरित्र उजागर किया है। कांग्रेस लोगों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र और भाषाई आधार पर विभाजित करना चाहती है। पित्रोदा ने अब इसमें नस्लीय पहलू भी जोड़ दिया है।

भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के प्रचार के सिलसिले में लुधियाना पहुंचे शेखावत ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सैम पित्रोदा का इस्तीफा महज दिखावा है। असलियत तो यह है कि वो अब भी कांग्रेस के सलाहकार और राहुल गांधी के वैचारिक गुरू बने हुए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पित्रोदा की टिप्पणियों को राहुल गांधी द्वारा हर रोज दिए जा रहे बयानों की पृष्ठभूमि में भी देखा जाना चाहिए। राहुल गांधी अपने चुनावी भाषणों में दिन-रात भारतीयों को दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के रूप में विभाजित कर रहे हैं। पित्रोदा ने राहुल गांधी के विभाजनकारी सिद्धांत में नस्लीय पहलू भी जोड़ दिया है।  

बकौल गजेंद्र सिंह शेखावत पित्रोदा की नस्लीय टिप्पणी से यह भी साबित होता है कि वे ही वास्तव में राहुल गांधी के वैचारिक गुरू हैं। राहुल गांधी अपने सार्वजनिक भाषणों में जो कुछ भी कह रहे हैं, वह दरअसल पित्रोदा द्वारा ही निर्देशित है।

लुधियाना में भाजपा की जीत को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में शेखावत ने कहा कि ना केवल लुधियाना बल्कि पूरे पंजाब के नतीजे पार्टी के लिए सुखद रहेंगे। पार्टी पूरे प्रदेश में विजय पताका फहराएगी। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि भाजपा पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here