PM Narendra Modi mother Heeraben Modi Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) का निधन हो गया है। वह 100 साल की थीं। हाल ही में उनकी तबियत बिगडने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निधन की खबर सुनते ही पीएम दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे और वहां मां को अंतिम प्रणाम किया। इसके बाद मां की अर्थी को कांधा दिया और परिवार के साथ ही एंबुलेंस में बैठकर गांधी नगर स्थित सेक्टर 30 के श्मशान घाट पहुंचे। मां के अंतिम संस्कार के बाद वो ऑनलाइन माध्यम से बंगाल में आयोजित कार्यक्रम से जुडे।

उधर, जिसने भी प्रधानमंत्री के मां के निधन की खबर सुनी वो अवाक रह गया। लगभग सभी नेताओं ने विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित की। देशवासियों की आंखें नम हैं। पढिए नेताओं ने क्या ट्वीट किए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव‘ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी प्रधानमंत्री Narendra Modi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है। हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, सादगी की प्रतिमूर्ति माँ हीरा बा को हम सब भारतीयों का नमन है। नमन है उस जननी को जो सभी जननियों के लिए एक प्रेरणा है। उस निष्काम कर्मयोगी माँ के चरणों में शत शत नमन। ॐ शांति।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे गहरा दुख हुआ है। नरेंद्रभाई ने अक्सर अपनी मां के साथ साझा किए गए विशेष बंधन, उनकी सादगी और देखभाल करने वाले व्यक्तित्व के बारे में बात की है। ये सभी को हमेशा याद रहेंगे। अपनी मां को खोना किसी के जीवन की सबसे दर्दनाक घटना होती है। नरेंद्रभाई और उनके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस अपार क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उसकी आत्मा को शांति मिले।

यूपी सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!

वहीं सांसद राहुल गांधी ने ट्ववीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला। माँ का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है।

एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, नरेंद्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य माँ सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।

स्मृति  ईरानी ने ट्वीट किया कि PM नरेंद्र मोदी जी की माताश्री हीरा बा का निधन अत्यंत पीड़ाजनक समाचार है। व्यक्ति के जीवन में माँ का स्थान विशेष होता है।

ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी व उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें।

ॐ शांति

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री श्री @NARENDRAMODI जी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हीरा बा जी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिये उसीसे नरेंद्र भाई जैसा नेतृत्व देश को मिला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

 “प्रधानमंत्री मोदी जी की पूजनीय मां हीरा बा के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मां व्यक्ति के निर्माण में सर्वोच्च भूमिका निभाती है, दुनिया में कोई भी उनकी कमी को पूरा नहीं कर सकता है।”

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया कि

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट में लिखा कि Deeply saddened to hear about the demise of Smt. Heeraben Modi. My heartfelt condolences to Sri narendramodi ji on the loss of his beloved mother. Our thoughts and prayers are with the entire family in this hour of grief.

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here