source-google

एक फिल्म से 210 करोड़ की कमाई, बॉलीवुड स्टार्स हुए पीछे

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Rajinikanth: एक वक्त था जब इस दिग्गज सुपरस्टार का करियर ढलान पर था। 2000 के दशक की शुरुआत में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार एक के बाद एक फ्लॉप हो रही थीं। ऐसे में लोग मानने लगे थे कि अब इस सुपरस्टार का जादू खत्म हो गया है।

लेकिन किस्मत में जबरदस्त साथ दिय। उन्होंने ऐसी वापसी की, जिससे किंग खान जैसे कई सुपरस्टार्स को भी झटका लगा और वो भी इस स्टार्स से पीछे छूट गए। क्या आप जान गए कि हम किसकी बात कर रहे हैं? यदि नहीं जाने तो आइए आपको बताते हैं विस्तार से….

दरअसल, हम बात कर रहे हैं साउथ सुपर स्टार रजनीकांत की—जिनका आज के वक्त में केवल नाम ही काफी है। सबसे पहले‘चंद्रमुखी’ और फिर‘एंथिरन’ जैसी सुपरहिट डुपर हिट फिल्मों से उन्होंने धमाकेदार वापसी की और फिर 2023 में आई फिल्म ‘जेलर’ ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।

72 साल की उम्र में रजनीकांत ने डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार की एक्शन पैक्ड फिल्म जेलर में लीड रोल निभाया। ‘जेलर’ ने न केवल तमिल सिनेमा बल्कि पूरे भारत में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। उनकी इस फिल्म का दर्शकों में आज भी क्रेज देखने को मिलता हैं।

इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने 110 करोड़ रुपये फीस ली थी, जिसमें उन्हें फिल्म के कुछ राइट्स भी मिले थे। लेकिन जब फिल्म ने इतिहास रच दिया, तो प्रोड्यूसर कलानिधि मारन काफी खुश हुए और रजनीकांत को 100 करोड़ रुपये का बोनस भी दिया।

इस फिल्म ने रजनीकांत की मानो किस्मत की बदल दी। सिर्फ इस एक फिल्म से रजनीकांत की कुल कमाई हुई 210 करोड़ रुपये…. जो अब तक किसी भी भारतीय अभिनेता की एक फिल्म से हुई सबसे बड़ी कमाई मानी जाती हैं।

जहां बॉलीवुड के शाहरुख खान, सलमान खान और प्रभास जैसे कई सितारे एक फिल्म से 150 से 200 करोड़ रुपये तक ही कमाते हैं, वहीं रजनीकांत ने ‘जेलर’ से इन सभी को पीछे छोड़ दिया और भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए।

source-google

अब चर्चा है कि अगर रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘कुली’, जिसके डायरेक्टर लोकेश कनगराज हैं । ये अगर हिट होती है, तो इसके लिए उन्हें 270 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं…. जो एक भारतीय एक्टर को मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी फीस होगी।

हालांकि, अगर सबसे ज्यादा लेने वाले एक्टर्स की बात करेंगे तो फीस के मामले में रजनीकांत अभी भी विजय (275 करोड़ रुपये) और अल्लू अर्जुन (300 करोड़ रुपये, ‘पुष्पा 2’ के लिए) से काफी पीछे हैं। इसके बाद भी उनकी नेट वर्थ करीब 500 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो उनके लंबे करियर, मेहनत और स्टारडम का सबसे बड़ा प्रूफ है।

रजनीकांत की कहानी काफी इंस्पिरेशन भरी हैं। इनका सफर किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है….एक बस कंडक्टर से लेकर देश के सबसे बड़े सुपरस्टार तक का सफर… उन्होंने तय किया हैं।

उनकी स्टाइलिश एंट्री, दमदार डायलॉग्स और करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें करोड़ों दिलों की धड़कन बना दिया है। साथ ही ‘जेलर’ की इस ऐतिहासिक सफलता ने साबित कर दिया कि थलाइवा कभी रिटायर नहीं होते, वो सिर्फ एक और धमाकेदार वापसी के लिए लौटते हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here