ओटीटी पर धूम मचाए हुए हैं बिग बॉस का ये सीजन

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Bigg Boss OTT 3: में हर दिन नया रूप और नए तेवर देखने को मिल रहे हैं। लेकिन एक कंटेस्टेंट, जो घर में सबके बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, वह हैं रैपर नेजी (rapper naezy)। वह घर में जिसे भी जरूरत हो, उसे सलाह देते नजर आते हैं। वह सही मुद्दों पर स्टैंड लेते हैं और अपनी बात एकदम क्लियर-कट रखते हैं, जिसकी तारीफ होस्ट अनिल कपूर ने भी की थी। शिवानी को भी अब नेज़ी की पर्सनैलिटी और अंदाज पसंद आने लगा है। तभी तो वह हाल ही उनसे सलाह लेती दिखीं। मेकर्स ने प्रोमो भी रिलीज किया है।

Bigg Boss OTT 3 के प्रोमो वीडियो में शिवानी, नेज़ी से सलाह मांगती हैं कि वह कैसे तमीज से बात करें, और किस तरह से पेश आएं कि सब पसंद करें। तब नेज़ी उन्हें प्यार से समझाते हैं और सलाह देते हैं कि वह चिल्लाएं नहीं, बल्कि धीरे बात करें, थोड़ी टोन डाउन करें।

‘मुझे बता दो कैसे तमीज से बात करूं’

प्रोमो वीडियो में शिवानी, नेज़ी से कहती हैं कि मैं कैसे तमीज से बात करूं। तब नेजी rapper naezy उत्तर देते हुए कहते हैं, ‘जब धीरे बोलती है तो कितनी अच्छी लगती हो। लेकिन वहीं जब तुम लाउड हो जाती हो फिर कोई वैल्यू नहीं रहती। तुम्हें कोई क्यूं सुने? तुम्हारी आवाज चुभती है जिससे सामने वाला चिढ़ जाता है और लोगों को लगता है कि मैं नहीं सुन सकता इसको। नैजी ने तो यहां तक कह दिया कि तुम साफ बोलती हो ना तो मेरे भी कान खड़े हो जाते हैं कि कोई और लड़की तो नहीं बोल रही।’

नेज़ी ने दी कमाल की सलाह

नेज़ी rapper naezy फिर कहते हैं, ‘तुम अपना स्टाइल मत चेंज करो हमारे लिए। दूसरे लोग इसलिए पसंद नहीं करते क्योंकि तुम चिल्लाकर बात करती हो। बस अपना टोन डाउन करो। अपने अंदर वॉल्यूम अप-डाउन का बटन ढूंढो।’

फैंस हुए नेज़ी के मुरीद

यह वीडियो चर्चा में हैं, और फैंस भी नेज़ी rapper naezy की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘ये बंदा एकदम कूल है। सबसे रियल पर्सनैलिटी।’ एक और कमेंट है, ‘नेज़ी ने सही कहा कि थोड़ी बदतमीजी भी कम कर दे तो इसके लिए सही रहेगा।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘कमाल का बंदा है नेज़ी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here