Aadujeevitham aka The Goat Life OTT को दर्शक कर रहे काफी पसंद

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Aadujeevitham aka The Goat Life OTT: सुपर स्टार पृथ्‍वीराज सुकुमारन की ‘आडुजीवितम- द गोट लाइफ’ रिलीज हुई थी, फिल्म को देखकर हर कोई दंग रह गया था।  आंखों में अंतहीन संघर्ष, कंकाल जैसा शरीर, बढ़े हुए बाल…फिल्म में उनका ये रूप देखते ही बन रहा था। ब्‍लेसी के डायरेक्‍शन में बनी ‘आडुजीवितम- द गोट लाइफ’ को बनने में 16 साल लगे है। अब चार महीनों के लंबे इंतजार के बाद फिल्‍म OTT पर रिलीज हो रही है।

सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्‍म सिनेमाघरों में भी तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई थी। ओटीटी पर भी इसे सभी भाषाओं में एकसाथ स्‍ट्रीम किया जाएगा। 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘आडुजीवितम’ फिल्म अब 19 जुलाई से OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर स्‍ट्रीम होगी।

‘आडुजीवितम- द गोट लाइफ’ की कहानी

‘आडुजीवितम’ एक सर्वाइवल थ्र‍िलर-ड्रमा है। यह केरल के रहने वाले मोहम्‍मद नजीब की असल जिंदगी पर आधारित है। कहानी की बात करें तो यह फिल्म मलयाली अप्रवासी मजदूर नजीब पर आधारित है, जो उन हजारों भारतीयों में से एक है, जिन्हें सऊदी अरब में रेगिस्तान में एकांत खेतों में बकरी चराने के लिए मजबूर किया गया था। पृथ्वीराज के अलावा फिल्म में जिमी जीन-लुई और केआर गोकुल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को शुरू में यूएई के अलावा जीसीसी देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया था, बाद में कुवैत और सऊदी अरब को छोड़कर सभी देशों में प्रतिबंध हटा दिया गया था। फिल्म ने अब तक 160 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

‘आडुजीवितम- द गोट लाइफ’ की कास्‍ट

फिल्‍म में पृथ्वीराज सुकुमारन जहां मोहम्‍मद नजीब के लीड रोल में हैं, वहीं केआर गोकुल उनके दोस्‍त की भूमिका में हैं। अमला पॉल ने नजीब की पत्‍नी का रोल निभाया है। इनके अलावा जिमी जीन लुई, शोभा मोहन, तालिब, रिक एबी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

पृथ्वीराज सुकुमारन ने ‘आडुजीवितम’ की OTT रिलीज की घोषणा करते हुए लिखा है, ‘साहस, उम्मीद और सरवाइवल की कहानी। आडुजीवितम 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में आ रही है।’

यह भी पढ़ें-

‘Mirzapur Season 4’ में कैसे होगी ‘मुन्ना भइया’ की एंट्री?

Mirzapur Season 4: मिर्जापुर के चौथे सीजन में इन किरदारों की होगी छुट्टी  

Mirzapur 4 Release Date: सीजन 4 के साथ खत्म होगा मिर्जापुर?

Mirzapur 3: बीना भाभी नही मिर्जापुर 3 में इस महिला की खूब हो रही चर्चा

Mirzapur season 3: मिर्जापुर 3 की कमजोर कड़ी को छिपाते हैं

Mirzapur Season 4: मिर्जापुर 3 के बाद आएगा चौथा सीजन या नहीं…

मिर्जापुर के कलाकारों ने कमाया भर – भर के पैसा

Mirzapur Season 3 Review: कैसा है मिर्जापुर का सीजन 3?




Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here