खाली सीटों की सूची जारी, 19 सितंबर तक पंजीकरण का समय

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

DU UG Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक (UG) कार्यक्रमों के लिए स्पॉट राउंड 1 प्रवेश का शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार 18 सितंबर से 19 सितंबर, 2024 की रात 11:59 बजे तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (admission.uod.ac.in) के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय 18 सितंबर को खाली सीटों की सूची जारी करेगा। इसके बाद, DU UG स्पॉट राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम 21 सितंबर को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन कर परिणाम देख सकते हैं।

स्पॉट राउंड में प्रवेश अनिवार्य

DU ने स्पष्ट किया है कि स्पॉट राउंड में आवंटित सीट पर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। यदि कोई उम्मीदवार स्पॉट राउंड में आवंटित सीट को स्वीकार नहीं करता है, तो उसकी CSAS (UG)-2024 प्रवेश प्रक्रिया से अयोग्यता हो जाएगी और वह आगे किसी भी प्रवेश दौर के लिए पात्र नहीं रहेगा। स्पॉट राउंड में ‘Upgrade’ या ‘Withdraw’ का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

 DU UG स्पॉट राउंड 1 प्रवेश 2024 शेड्यूल

घटना———–तिथि

खाली सीटों की सूची जारी——-18 सितंबर

 स्पॉट राउंड-I के लिए आवेदन———-18 से 19 सितंबर

 सीट आवंटन की घोषणा————21 सितंबर

 आवंटित सीट को स्वीकार करना———21 से 22 सितंबर

 कॉलेज द्वारा आवेदन सत्यापन और स्वीकृति———-21 से 23 सितंबर

 उम्मीदवार द्वारा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि————24 सितंबर

स्पॉट राउंड में आवंटित सीट अंतिम होगी और इसे किसी भी अन्य राउंड में अपग्रेड नहीं किया जाएगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here